ETV Bharat / state

Munger Samdhan yatra: सीएम ने कई योजनाओं का किया उद्घाटन, बोले-'मुंगेर में पर्यटन की संभावना'

author img

By

Published : Feb 7, 2023, 8:14 PM IST

बिहार के मुंगेर में समाधान यात्रा के तहत सीएम नीतीश कुमार ने कई योजनाओं का उद्घाटन किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि मुंगेर में पर्यटन की संभावना है, इस पर काम किया जा रहा है. बिहार के लोगों के लिए सुविधा प्रदान की जा रही है. सीएम ने कहा कि गंगा में डॉलफिन के लिए नई व्यवस्था की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंगेर में समाधान यात्रा में सीएम नीतीश कुमार.

मुंगेर: सीएम नीतीश कुमार की समाधान यात्रा (Nitish Kumar In Munger) लगातार जारी है. इस दौरान सीएम 7 फरवरी को मुंगेर पहुंचे, जहां मुख्यमंत्री ने बांक पंचायत अंतर्गत गुलालपुर गांव में विभिन्न तरह की विकास योजनाओं का निरीक्षण करने के साथ साथ उद्धघाटन किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने गुलालपुर गांव में घर-घर नल का जल, पक्की सड़क सहित अन्य तरह के विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. गुलालपुर गांव में सीएम ने 3 बड़े प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी किया. वहीं, गुलालपुर गांव में सबसे पहले लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत 16 लाख रुपए की लागत से स्थापित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का उन्होंने उद्घाटन किया.

यह भी पढ़ेंः Inspirational Story: मिलिए मोटे अनाज की MENTOR ऋचा रंजन से.. बिहार की बेटी की 10 सालों की मुहिम का हुआ असर..

"मुंगेर के लोगों के लिए हर तरह की सुविधा देने की तैयारी हो रही है. सभी लोगों का ध्यान रखा जाएगा. बिहार में हमने पहले ही तय किया था कि मुंगेर में वानिकी कॉलेज बनवाया जाएगा, जो पूरा हुआ. मुंगेर में पर्यटन की संभावना है, इसके लिए काम किया जा रहा है." -नीतीश कुमार, सीएम बिहार

कई योजनाओं का उद्घाटनः प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई में डस्ट रिमूवर मशीन, ड्रिलर मशीन और कटर मशीन लगी हुई हैं, जिससे प्लास्टिक अपशिष्ट का भंडारण कर उसे रीसाइक्लिंग में मदद पहुंचेगा. इसके बाद मुख्यमंत्री ने उसके ठीक बगल में जीविका द्वारा संचालित हथकरघा मशीन का भी उद्घाटन किया. दूसरी तरफ गुलालपुर गांव में तैयार आटा चक्की मशीन की उन्होंने फीता काटकर उद्घाटन किया. इसके बाद मुख्यमंत्री गुलालपुर पंचायत के मंगरा पोखर पहुंचे . मंगरा पोखर के पास विभिन्न सरकारी विभाग द्वारा लगाए गए स्टाल को बारी-बारी से देखा.

ट्राई साइकिल का वितरणः आंगनबाड़ी केंद्र और प्राथमिक विद्यालय गुलालपुर में जाकर उन्होंने निरीक्षण भी किया. इस दौरान मंगरा पोखर पर नीतीश कुमार ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया. मौके पर उन्होंने बिहार कन्या उत्थान तलाकशुदा प्रोत्साहन राशि भी दी. समाधान यात्रा कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने हाथों से मंगरा पोखर में मछली का बीज डाला. तालाब के चारों ओर जाकर निरीक्षण भी किया. निरीक्षण के क्रम में लोगों के बीच जाकर उन्होंने लोगों से आवेदन भी लिए और समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.

मुंगेर बनेगा पर्यटन स्थलः इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में मुंगेर पौराणिक स्थलों में से एक है. विकास को लेकर ही समाधान यात्रा के तहत पूरे बिहार का दौरा कर रहा हूं. मुख्यमंत्री ने वानिकी कॉलेज के बारे में बताया कि यह कॉलेज काफी महत्वपूर्ण है. बिहार में हमने पहले ही तय किया था कि मुंगेर में वानिकी कॉलेज बनवाया जाएगा. जो पूरा हुआ. सीएम ने कहा कि बहुत जल्द मुंगेर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. वहीं गंगा में डॉलफिन के लिए नई व्यवस्था की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.