ETV Bharat / state

Munger News: मुंगेर से मेरा रिश्ता मां-बेटे का है, आनंद मोहन बोले- 'बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है'

author img

By

Published : Jul 16, 2023, 10:40 PM IST

मुंगेर में पूर्व सांसद आनंद मोहन का नागरिक आभिनंदन
मुंगेर में पूर्व सांसद आनंद मोहन का नागरिक आभिनंदन

पूर्व सांसद आनंद मोहन मुंगेर पहुंचे. जहां पोलो ग्राउंड में आयोजित नागरिक अभिनंदन में उनका भव्य स्वागत किया गया. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी बड़का झूठा पार्टी है. ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है. आनंद मोहन खुली किताब है जिनको लड़ना है सामने आकर लड़े. पढ़ें पूरी खबर...

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के द्वारा पोलो ग्राउंड में आयोजित नागरिक अभिनंदन में पूर्व सांसद आनंद मोहन शामिल हुए. जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. पूर्व सांसद आनंद मोहन अपने समर्थकों को देखकर भावुक हो गए. आनंद मोहन ने कहा कि मुंगेर मैंने आरडी एंड डीजे कॉलेज से पढ़ा हूं. कोड़ा मैदान स्थित एक लॉज में रहकर पढ़ाई किया करता था. मैंंने पुत्री की भी शादी मुंगेर में ही की है. मुंगेर से मेरा रिश्ता सिर्फ नेता का नहीं, बल्कि मां-बेटा का है.

ये भी पढ़ें: Anand Mohan की रिहाई को नीतीश सरकार ने ठहराया सही, SC में हलफनामे में गिनाए कारण

मुंगेर में पूर्व सांसद आनंद मोहन का नागरिक आभिनंदन : उन्होंने कहा कि हम अगड़ा और पिछड़ा की राजनीति नहीं करते. 100 प्रतिशत राजनीति करने आए हैं. उन्होंने कहा कि हम ऊंच-नीच की राजनीति नहीं करते.आनंद मोहन ने बीजेपी पर जमकर बरसते हुए कहा कि बड़का झूठा पार्टी है. ऐसे में हमें सावधान रहने की जरूरत है. कब शिकारी आएगा, दाना डालेगा लोभ के चक्कर में हमें फंसा देगा. हमें फंसना नहीं है. देश को बचाना है. इसलिए हम लोगों को जागरूक होना चाहिए. उन्होंने कहा कि कोई प्रशंसा से भगवान नहीं होता, आनंद मोहन खुली किताब है जिनको लड़ना है सामने आकर लड़े.

सीएम और डिप्टी सीएम का जताया आभार: आनंद मोहन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि हम दुश्मनों के दुश्मन हैं लेकिन दोस्तों के दोस्त के है. समय आने पर हम आपको खून देकर आभार व्यक्त कर सकते हैं. कार्यक्रम में विधान पार्षद विजय कुमार सिंह ने कहा कि आनंद मोहन हम लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं. आनंद मोहन जिस विपरीत परिस्थिति में संघर्ष किए वह काबिले तारीफ है.

मैं मुंगेर की जनता को कभी नहीं भूल सकता: उन्होंने कहा कि लगातार 16 वर्षों की लड़ाई मैं लड़ा हूं. राजनीति विरासत को बचाने को लेकर हमारी पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद हार पर हार स्वीकार करती रही, लेकिन अपने बच्चों के साथ संघर्ष करती रही. मेरी अनुपस्थिति में मुंगेर में समर्थकों और लोगों से मेरी पत्नी और मेरे बच्चों को जो सम्मान और सहयोग मिला. उसे मैं कभी नहीं भूलूंगा. पूर्व सांसद ने कहा कि जेल से छूटने समय भी हम पर साजिश रची गई थी. वहीं उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट का मैं आदर करता हूं.

ललन सिंह भी हुए शामिल: वहीं मुंगेर सांसद राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, पूर्व विधान पार्षद संजय प्रसाद सिंह, विधायक चेतन आनंद, अंशुमन मोहन ने भी कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आम और खास के अंतर को समाप्त कर कानून में परिवर्तन करें. आनंद मोहन को जेल से बाहर निकालने में अहम भूमिका निभाई है. सभी के लिए कानून और संविधान समान है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.