ETV Bharat / state

मुंगेर: हर घर नल जल योजना लूटपाट और कमीशनखोरी की चढ़ी भेंट, पानी के लिए लोग परेशान

author img

By

Published : Sep 5, 2019, 5:12 PM IST

मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दीदारगंज, दुरमट्टा, बलिया, झिकुली, कुसमार, बढौनिया, ददरीजाला सहित अन्य पंचायतों के वार्डों में वित्तीय वर्ष 2016-17 की योजना अब तक अधूरी है. इसे देखने वाला यहां कोई नहीं है.

नल जल योजना लूटपाट

मुंगेर: मुंगेर-संग्रामपुर प्रखंड में नल जल योजना का बुरा हाल है. वित्तीय वर्ष 2016 -17 की योजना भी अधूरी पड़ी है. सरकार की सात निश्चय योजना कमीशन खोरी की भेंट चढ़ गई है. ग्रामीणों को शुद्ध पानी नहीं उपलब्ध हो रहा है. बिहार सरकार की सात निश्चय योजना में शामिल हर घर-नल जल योजना का जिले में बुरा हाल है. फिलहाल हालत यह है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 की योजना यहां अबतक अधर में लटकी हुई है.

मुंगेर में नल जल योजना का बुरा हाल

लूटपाट और कमीशनखोरी की चढ़ी भेंट
मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड के दीदारगंज, दुरमट्टा, बलिया, झिकुली, कुसमार, बढौनिया, ददरीजाला सहित अन्य पंचायतों के वार्डों में वित्तीय वर्ष 2016-17 की योजना अब तक अधूरी है. इसे देखने वाला यहां कोई नहीं है. हर घर नल जल योजना लूटपाट और कमीशनखोरी की भेंट चढ़ गयी है. जबकि प्रखंड के कई पंचायतों में हर घर-नल जल योजना शुरू होने से पहले ही ध्वस्त भी हो चुका है.

sudhir yadav
सुधीर यादव, ग्रामीण
नसीब नहीं हो रहा पीने का पानी वहीं, अलीगंज मुसहरी के वार्ड नंबर सात में पानी टंकी का टावर बनकर तैयार है. लेकिन लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है. प्रखंड मुख्यालय के कुसमार पंचायत के छह नंबर वार्ड में सार्वजिनक स्थल पर बने चबूतरे को तोड़कर वहां हर घर-नल जल के पानी का टावर लगा दिया गया. जबकि सरकार की ओर से लगाये गये इस बोरिंग में मात्र पचास से साठ फीट ही बोरिंग की गयी है. पानी का मीनार बनने के दौरान वहां काम करने वाले मजदूर ने भी इस बात की पुष्टि की.
bad condition of nal jal yojana in Mugenar
नल जल योजना का बुरा हाल

दोषी पदाधिकारियों, संवेदकों पर होगी कार्रवाई
वहीं, ग्रामीण सुधीर यादव ने बताया कि वार्ड नंबर छह में बनने वाला जलमीनार टावर को पांच नंबर वार्ड में लगा दिया गया है. मामले के बाबत संग्रामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की पूरे मामले की गहराई से जांच करायी जायेगी और दोषी पदाधिकारियों और संवेदकों पर कार्रवाई होगी.

vdo sangrampur
प्रेम कुमार, बीडीओ, संग्रामपुर
Intro:मुगेंर - संग्रामपुर प्रखंड में नल जल योजना का बुरा हाल।
वित्तीय वर्ष 2016 -17 की योजना भी पड़ी है अधुरी।
कमीशन खोरी की भेट चढ़ गई सरकार की सात निश्चय योजना।
ग्रामीणों को शुद्ध पानी नही हो रहा उपलब्ध। Body:बिहार सरकार की सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल जल योजना का जिले में बुरा हाल है। फिलहाल स्थिति यह है कि वित्तीय वर्ष 2016-17 की योजना यहां अब तक अधर में लटकी हुई है। मुगेंर जिले के संग्रामपुर प्रखंड स्थित दीदारगंज, दुरमट्टा, बलिया, झिकुली, कुसमार, बढौनिया, ददरीजाला सहित अन्य पंचायतों के वार्डो में वित्तीय वर्ष 2016-17 की योजना अब तक अधूरी है। इसे देखने वाला यहाँ कोई नही है। योजना में लूटपाट और कमीशनखोरी की भेट चढ़ कर रह गयी है हर घर नल जल योजना । जबकि प्रखंड के कई पंचायतों में हर घर नल जल योजना शुरू होने से पहले ही ध्वस्त भी हो चुका है। वही कई पंचायतों में सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल अब तक शुरू भी नही हो पाया है। संग्रामपुर के दीदारगंज स्थित जवाहर नगर में कार्य पुरा हो गया है। लेकिन आज तक लोगों के घरों मे नल का पानी नही पहुँचा है।
वही अलीगंज मुसहरी स्थित वार्ड नंबर सात में पानी टंकी का टावर बनकर तैयार है। लेकिन लोगों को पीने का पानी नसीब नही हो पा रहा है। प्रखंड मुख्यालय स्थित कुसमार पंचायत के छह नंबर वार्ड में सार्वजिनक स्थल पर बना चबूतरे को तोड़कर वहां हर घर नल जल के पानी का टावर लगा दिया गया। जबकि सरकार द्वारा लगाये गये इस बोरिंग में मात्र पचास से साठ फीट ही बोरिंग किया गया है। पानी का मीनार बनने के दौरान वहां काम करने वाले मजदूर ने भी इस बात की पुष्टि की। वहीं ग्रामीण सुधीर यादव ने बताया की वार्ड नंबर छह में बनने वाला जलमीनार टावर को पांच नंबर वार्ड में लगा दिया गया है। मामले के बाबत संग्रामपुर के प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया की पुरे मामले की गहरायी से जांच करायी जायेगी एवं दोषी पदाधिकारियों और संवेदको पर कारवायी होगी।
बाईट -
सुधीर यादव, ग्रामीण
पंकज पासवान, मजदुर
प्रेम कुमार, वीडीओ, संग्रामपुरConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.