ETV Bharat / state

मुंगेर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, कोढ़ा गैंग का सक्रीय सदस्य हथियार के साथ गिरफ्तार

author img

By

Published : Oct 15, 2022, 10:54 PM IST

मुंगेर पुलिस ने लूटपाट और छिनतई करने वाले कोढ़ा गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को आरोपी के पास से हथियार भी बरामद हुए. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

कोढ़ा गैंग के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोढ़ा गैंग के सदस्य को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुंगेर: मुंगेर के ईस्ट कॉलोनी थाना पुलिस (East Colony Thana Police) ने पोस्ट ऑफिस चौक (post office chowk munger) के पास से एक अपराधी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी लूटपाट एवं छिनतई करने वाले गिरोह (Kodha gang arrested with weapon in munger) का सदस्य है. जिसकी पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के नया टोला निवासी चंद्रिका यादव के पुत्र मनीष कुमार के रूप में हुई है. गिरफ्तार युवक के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है.

ये भी पढ़ें- फ्री में चाट नहीं देने पर मुंगेर में दुकानदार की पिटाई, आक्रोशित ग्रामीणों ने काटा बवाल

कोढ़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है मनीष : पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार युवक लूटपाट एवं छिनतई करने वाले कोढ़ा गैंग का सक्रिय सदस्य है. उसने अपने एक अन्य सहयोगी के साथ मिलकर अब तक तीन लूटपाट की घटना को अंजाम दे चुका है. पुलिस को दिए गए बयान में आरोपी ने लूटपाट की घटना को स्वीकारा. युवक ने बीते 23 सितंबर को असरगंज में छिनतई की घटना, बीते 1 अक्टूबर को जमालपुर थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त रेलकर्मी से 80 हज़ार रुपए लूट की घटना और 13 अक्टूबर को तारापुर में एक शिक्षिका से 1 लाख रुपए की लूट घटना को अंजाम दे चुका है.

गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई: सदर एसडीपीओ राजेश कुमार के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया गया था. विशेष दल में ईस्ट कॉलोनी थानाध्यक्ष विजय कुमार यादवेंदु, पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार और ईस्ट कॉलोनी के जवान शामिल थे. पुलिस ने गिरफ्तार युवक के पास से 1 देशी कट्टा, 1 जिंदा कारतूस, 1 मोबाइल फोन और चोरी की बाइक को बरामद किया गया है. जिसका नंबर BR-50 J 7543 है.


"अपराधी असरगंज थाना क्षेत्र के पुरानी बिहुला मंदिर के पास अमर कुमार वैद्य के मकान में किराए पर रहकर लूटपाट और छिनतई की घटना को अंजाम दिया करता था. गिरफ्तार अपराधी को कानूनी कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है".- राजेश कुमार, सदर एसडीपीओ

ये भी पढ़ें- लखीसराय के दो बच्चों की मुंगेर में डूबने से मौत, गंगा स्नान के लिए आए थे दोनों


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.