ETV Bharat / state

Munger News: शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद विभाग की ड्रोन से छापेमारी, 41 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Apr 19, 2023, 10:15 PM IST

शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग ने छापेमारी की. छापेमारी में 41 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें 16 शराब तस्कर और 25 पियक्कड़ पकड़ा गया है. छापेमारी दियारा इलाके में ड्रोन कैमरे और गंगा नदी में नाव के सहारे की गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंगेर: बिहार के मुंगेर में शराब माफिया पर शिकंजा कसने के लिए उत्पाद विभाग ने छापेमारी (Raids on liquor smugglers in Munger) कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार को मुंगेर जिला उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 41 लोगों की गिरफ्तारी किया. जिसमें 16 शराब तस्कर और 25 शराब पीने वाले शामिल हैं. इस छापेमारी अभियान में 15 शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया और 1500 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया.

ये भी पढ़ें:Munger Crime News: भूमि विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट, विरोध में एनएच-80 किया जाम

15 शराब की भट्टियों को तोड़ा: दियारा में ड्रोन कैमरे और गंगा नदी में नाव की सहायता से उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी को अंजाम दिया है. इस छापेमारी अभियान में 15 शराब की भट्टियों को ध्वस्त किया गया और 1500 किलो जावा महुआ को नष्ट किया गया. इसके अलावा ग्रामीण इलाके के चंडिका स्थान, सिंधिया, पड़हम और हेमजापुर में उत्पाद विभाग ने 8 हजार किलो जावा महुआ को नष्ट किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि शराब कारोबार से जुड़े लोग देसी शराब के ड्रम को गंगा तट पर मिट्टी में गाड़कर इस तरह रखते है.

दियारा में तैयार होता है देसी शराब: उत्पाद विभाग की कार्यवाही में यह बात सामने आई है कि शराब तस्कर नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अपने कारोबार को फैलाते जा रहा हैं. शराब बेचने वाले कारोबारी जंगली क्षेत्र में अपना ठिकाना ढूंढते हुए जावा महुआ को से देसी शराब की तैयार करते हैं. दियारा क्षेत्र में गंगा के जलस्तर में कमी आने के बाद जो सूखा क्षेत्र है. उसमे शराब तस्करों के द्वारा भारी पैमाने पर बड़े-बड़े प्लास्टिक के डिब्बों को जावा महुआ को सड़ा कर उससे देसी शराब बना रहे हैं.

"जिले में शराबबंदी को सख्ती से लागू कराने को लेकर उत्पाद विभाग के द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है. विशेष छापेमारी अभियान लगातार चलाया जा रही हा. इसके अलावा कई जगह पर छापेमारी की गई हैं. शराब के अवैध धंधे से जुड़े लोगों पर उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रही है. जंगली इलाका और दियारा क्षेत्र अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई में लगी हुई है."-विपिन कुमार, उत्पाद अधीक्षक, मुंगेर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.