ETV Bharat / state

लॉकडाउन के बीच परिजनों से बिछड़े 3 बच्चे, पुलिस प्रशासन की ओर से की जा रही मदद

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 6:35 PM IST

मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना अंतर्गत संदलपुर इलाके में 3 बच्चे परिजन से बिछड़ गए. जिनक नाम अंकित, अंकिता और रुस्तम है. पिछले तीन दिनों से कासिम बाजार थाना के संदलपुर टीओपी की पुलिस बच्चों को भोजन करा रही है.

पुलिस प्रशासन के देख-रेख में बिछड़े बच्चे
पुलिस प्रशासन के देख-रेख में बिछड़े बच्चे

मुंगेर: कोरोना वायरस की वजह से पूर देश को लॉक डाउनलोड कर दिया गया है. लॉकडाउन की वजह से 3 बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए. परिजन खगड़िया में हैं, तो बच्चे मुंगेर में फंस गए हैं. चाहकर भी उनके परिजन मुंगेर नहीं आ पा रहे है क्योंकि मुंगेर आने के सभी साधन बंद हैं. वहीं, मुंगेर पुलिस की नजर जैसे ही इन बच्चों पर पड़ी. तो पुलिस ने इन बच्चों के लिए थाने में ही खाने और रहने की व्यवस्था कर दी.

परिजन से बिछड़े 3 बच्चे
मुंगेर जिला के कासिम बाजार थाना अंतर्गत संदलपुर इलाके में 3 बच्चे परिजन से बिछड़ गए. जिनक नाम अंकित, अंकिता और रुस्तम है. पिछले तीन दिनों से कासिम बाजार थाना के संदलपुर टीओपी की पुलिस बच्चों को भोजन करा रही है. तीनों बच्चों ने बताया कि टीओपी में तीन वक्त का खाना, बिस्किट, पानी सब कुछ मुहैया कराया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक हरिशंकर कुमार और कासिम बाजार थानाध्यक्ष शैलेश कुमार तीनों बच्चों का ध्यान रख रहे हैं.

munger
पुलिस प्रशासन के देख-रेख में बिछड़े बच्चे

पुलिस प्रशासन की ओर से बच्चों की जा रही मदद
मुंगेर एसपी लिपि सिंह ने बताया कि सफियाबाद थाना को सूचना मिली कि कृषि बाजार समिति में आदिवासी समुदाय के लोगों का एक जत्था लॉक डाउन की वजह से फंसा हुआ है. खाने-पीने की काफी समस्या हो रही है. सफियासराय ओपी अध्यक्ष ने उनके खाने-पीने का इंतजाम कराया. बता दें कि पुलिस अधीक्षक लिपि सिंह की ओर से सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि यदि कोई भी भूखा बच्चा या परिवार मिले तो तत्काल उनकी मदद की जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.