ETV Bharat / state

मुंगेर में 19 केंद्रों पर 19,981 विद्यार्थियों की इंटर परीक्षा

author img

By

Published : Feb 1, 2021, 3:41 PM IST

मुंगेर में कुल 19,981 विद्यार्थियों में 10,555 छात्र और 9,426 छात्राएं 19 परीक्षा केंद्रों पर इंटर की परीक्षा दे रहे हैं. शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा के लिए डीएम और एसपी सुबह से ही विभिन्न केंद्रों का दौरा कर रहे हैं.

munger
munger

मुंगेर: जिले में कोरोना संक्रमण काल के दौरान पहली बार इंटर की परीक्षा आयोजित हो रही है. कुल 19,981 विद्यार्थियों में 10,555 छात्र, 9,426 छात्राएं 19 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं. पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष परीक्षा में 389 विद्यार्थी अधिक शामिल हुए हैं. कोरोना काल के दौरान ऑनलाइन पढ़ाई करके परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा को लेकर छात्रों के मन में संशय भी है.

19 केंद्रों पर हो रही परीक्षा
सदर अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत 16 तथा तारापुर और हवेली खड़कपुर अनुमंडल में 3-3 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक 500 विद्यार्थी पर एक एक वीडियो कैमरा लगाया गया है. परीक्षा केंद्र के आसपास 500 गज की दूरी तक धारा 144 लागू है. केंद्र के अंदर किसी भी तरह के डिजिटल इक्यूपमेंट्स ले जाने की मनाही है. सभी केंद्रों पर पुलिस की भी तैनाती की गई है.

ये भी पढ़ेंः आत्मनिर्भर भारत को मजबूत बनाने का बजट, स्वास्थ्य सेक्टर में लगभग 137% की वृद्धि: अश्विनी चौबे

डीएम और एसपी ले रहे जायजा
जिले में परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त संपन्न हो इसके लिए डीएम रचना पाटिल और एसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो सुबह से ही विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर रहे हैं और जरूरी दिशा-निर्देश दे रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.