ETV Bharat / state

13 मरीजों ने कोरोना से जीती जंग, अब तक 38 लोग ठीक होकर लौट चुके हैं घर

author img

By

Published : May 6, 2020, 12:50 PM IST

मुंगेर जिला में अब तक कुल 2604 सैंपल का कलेक्शन किया गया था. जिसमें 102 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. 2579 लोगों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया. 25 सैंपल रिजेक्ट किए गए. 15 रिपोर्ट वर्तमान में अप्राप्त हैं. 225 लोग क्वॉरेंटाइन में है. वहीं एक की मौत हो चुकी है.

मुंगेर
मुंगेर

मुंगेर : जिले में भले ही कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या प्रदेश में टॉप पायदान पर है. लेकिन अब यह जिला कोरोना से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में भी टॉप पायदान पर पहुंच गया है. अभी एक साथ 13 मरीज इसी जिले में स्वस्थ हुए हैं. मुंगेर जिले में 102 पॉजिटिव मरीज हुए थे. अब तक स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 38 हो गई है. सभी स्वस्थ मरीजों को गुलदस्ता देकर मुंगेर के डीएम ने एंबुलेंस में बिठाकर घर भिजवाया. वहीं, इस दौरान स्वस्थ मरीजों का हौसला अफजाई करने के लिए मुंगेर के डीआईजी मनु महाराज, एसपी लिपि सिंह, सीएस पुरुषोत्तम कुमार मौजूद रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

'स्वस्थ मरीजों को रहना है 21 दिन और होम क्वॉरेंटाइन'
डीएम राजेश मीणा सोमवार देर शाम जमालपुर प्रखंड के क्वीन्स हॉस्टल में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड पहुंचे, जहां सभी स्वस्थ मरीज को गुलदस्ता देकर डीएम राजेश मीणा ने एंबुलेंस में बिठाया. एंबुलेंस से स्वस्थ मरीजों को घर भेजा गया. डीएम के साथ डीआईजी, एसपी और सीएस ने स्वस्थ मरीजों को गुलदस्ता और गुलाब का फूल देकर हौसला अफजाई करते हुए विदा किया. वहीं, इस मौके पर डीएम ने कहा कि यह सभी कोरोना संक्रमित मरीज 15 दिनों से आइसोलेशन वार्ड में इलाजरत थे. इन लोगों का लगातार दो रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद इन्हें घर भेजा जा रहा है. स्वस्थ मरीजों को अभी 21 दिन और होम क्वॉरेंटाइन में रहना है.

munger
डीएम ने स्वस्थ मरीजों को दिया गुलदस्ता

'38 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जीत ली जंग'
डीएम ने सभी स्वस्थ मरीजों की बेहतर भविष्य की कामना करते हुए कहा कि आप लोगों के पॉजिटिव सोच और चिकित्सकों की मेहनत ने कोरोना के युद्ध में विजय हासिल करवाया है. वहीं स्वस्थ मरीज भी जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए उनसे गुलदस्ता लेकर खुशी-खुशी घर विदा हुए. वहीं, डीएम ने कहा कि अगर यह सभी मरीज स्वस्थ हो रहे हैं, तो इसके पीछे मुंगेर के चिकित्सकों का बड़ा अहम रोल है. उन्होंने कहा कि मुंगेर में अब तक 38 लोगों ने कोरोना के खिलाफ जंग जीत ली है.

munger
सभी अधिकारी रहे मौजूद

225 लोग है क्वॉरेंटाइन
वर्तमान में मुंगेर में कोरोना एक्टिव केस 63 है. डीएम ने बताया कि मुंगेर जिला में अब तक कुल 2604 सैंपल का कलेक्शन किया गया था. जिसमें 102 लोगों का जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया था. 2579 लोगों का जांच रिपोर्ट नेगेटिव आया. 25 सैंपल रिजेक्ट किए गए. 15 रिपोर्ट वर्तमान में अप्राप्त है. 225 लोग क्वॉरेंटाइन में है. वहीं, एक की मौत हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.