ETV Bharat / state

नेपाल ने छोड़ा पानी तो मधुबनी में जीबछ नदी उफनाई, खेतों में पानी घुसने से फसलें हुईं बर्बाद

author img

By

Published : Feb 7, 2022, 10:15 PM IST

Updated : Feb 7, 2022, 10:43 PM IST

नेपाल से जीबछ नदी में आए पानी से मधुबनी में नदी का जलस्तर बढ़ गया (River water level rises in Madhubani). जिससे खेतों में पानी घुस गया. बेमौसम बारिश से खेतों में लगी सरसों, मसूर, तोरी और आलू सहित रबी की फसल बर्बाद हो गई. पढ़ें रिपोर्ट..

मधुबनी में किसानों की फसल बर्बाद
मधुबनी में किसानों की फसल बर्बाद

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में नेपाल से जीबछ नदी में छोड़े गए पानी की वजह से नदी का जलस्तर बढ़ गया. जिससे किसानों के खेत में लगी सरसों, मसूर, तोरी, आलू सहित रबी की फसल का भारी नुकसान (Farmers Crops ruined in Madhubani) हुआ है. जिले के खजौली प्रखंड में बेमौसम बारिश होने से भी जीबछ नदी का जलस्तर बढ़ गया (Water level increased of Jibach River in Madhubani) जिससे नरार पूर्वी, महुआ एकडारा और दतुआर पंचायत के लक्ष्मीपुर गांव और सुक्की गांव के निचले भूखंड के खेतों में जलजमाव से मधुबनी में किसानों की फसल बर्बाद हो गई.

ये भी पढ़ें- वैशाली का दियारा जहां बहती है शराब की नदियां, ग्राउंड जीरो से देखें शराबबंदी की हकीकत

सैकड़ों किसानों की खेत में लगी सरसों, मसूर, तोरी, आलू, प्याज सहित रबी की फसल बर्बाद हो गई. सुक्की गांव के किसान सरोज गामी, अरुण कुमार सिंह, महेंद्र सिंह, चंदेश्वर सिंह और राम नारायण सिंह ने कृषि पदाधिकारी से जांच कर उचित मुआवजा देने की मांग की है. फसल बर्बाद होने से किसानों को भारी परेशानी हो गई है. जीबछ नदी के बांध और किनारे लबालब पानी भरने से उफनती नदी की धारा से प्रखंड के आधा दर्जन पंचायतों के बघार में बाढ़ का नजारा बना हुआ है.

जलजमाव की स्थिति देखते हुए जिला पंचायत सदस्य दीपक कुमार सिंह और प्रखंड प्रमुख कुमारी उषा ने कृषि पदाधिकारी को किसानों की समस्या की भौतिक सत्यापन कर उचित मुआवजा देने की बात कही है. साथ ही बेमौसम बारिश से हुई फसल क्षति की रिपोर्ट उच्चाधिकारी को भेजने का निर्देश दिया है, ताकि किसानों को सही समय पर उचित मुआवजा मिल सकें.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 7, 2022, 10:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.