ETV Bharat / state

मधुबनी में तेज रफ्तार का कहर, कार और बाइक की टक्कर में 4 लोगों की मौत

author img

By

Published : Jul 11, 2022, 7:19 AM IST

Updated : Jul 11, 2022, 9:40 AM IST

मधुबनी में एनएच 57 पर हुए भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत (Four People Died In Road Accident In Madhubani) हो गई है. घायलों का इलाज एलके मेमोरियल में किया जा रहा है. किसी भी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है.

म
नम

मधुबनीः बिहार के मधुबनी में एनएच 57 पर भीषण सड़क हादसा हुआ. जहां तेज रफ्तार से जा रही कार और बाइक में सीधी टक्कर (Collision Between Car And Bike In Madhubani) हो गई. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना अररिया संग्राम ओपी थाना क्षेत्र (Araria Sangram OP Police Station) के मौवाही गांव के पास की है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः सहरसा: तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग की तोड़ते हुए 10 फीट नीचे गिरी, एक की मौत, चार घायल

बाइक के उड़ गए परखच्चेः बताया जाता है कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए जबकि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भिजवाया और मामले की तफ्तीश शुरू की. मृत व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. खबर लिखे जाने तक किसी की पहचान नहीं हो सकी थी. घायलों का इलाज एल के मेमोरियल में किया जा रहा है.

यह भी पढे़ं: मोतिहारीः दो बसों में आमने-सामने की टक्कर, 9 यात्री घायल

4 लोगों की मौतः घायलों का इलाज कर रहे डॉ. उमेश राय ने बताया किन एनएच 57 पर मौआही के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. 7 व्यक्ति को लाया गया, जिसमें 2 मौत हो चुकी थी. 4 का इलाज किया जा रहा है. वहीं, एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी था. जिसे अनुमंडल अस्पताल झंझारपुर भेजा गया गया, जहां उसकी मौत हो गई. घायल मरीज का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Jul 11, 2022, 9:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.