ETV Bharat / state

मधुबनी: आपसी रंजिश में ताबड़तोड़ फायरिंग, 3 की हुई मौत, कई घायल, 8 लोग गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 31, 2021, 2:16 AM IST

गांव में पसरा सन्नाटा
गांव में पसरा सन्नाटा

मधुबनी के बेनीपट्टी में दो गुटों में झड़प हो गई. जिससे एक गुट के लोगों ने दूसरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं कई लोग घायल हैं. इस मामले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

मधुबनीः बेनीपट्टी थाना के महमदपुर गांव में सोमवार होली के दिन आपसी रंजिश और वर्चस्व की लड़ाई में अंधाधुंध दर्जनों राउंड फायरिंग की गई. फायरिंग में एक पक्ष के आधे दर्जन लोग जख्मी हो गए. जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों में बीएसएफ जवान राणा प्रताप सिंह (33 वर्ष), वीरेंद्र सिंह उर्फ बीरू (40 वर्ष) व रणविजय सिंह (32 वर्ष) शामिल है. वहीं घायलों में रुद्र नारायण सिंह (37 वर्ष), अमरेंद्र कुमार सिंह (33 वर्ष), मनोज कुमार सिंह (40 वर्ष) बताए जा रहे हैं.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

यह भी पढ़ें- चांद पर एक एकड़ जमीन के मालिक बने दरभंगा के इफ्तेखार रहमानी

झड़प के बाद की फायरिंग
बताया जा रहा है कि सभी होली मनाने की तैयारी में जुटे थे. वहां प्रवीण झा के एक समर्थक की होली मनाने की तैयारी में जुटे लोगों के साथ कहासुनी और मारपीट हो गई. इसकी जानकारी मिलने पर नवीन झा पहुंचे, जहां उनके साथ भी मारपीट हो गई. फिर आक्रोशित होकर प्रवीण झा दर्जनों समर्थकों के साथ हथियार से लैश होकर आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वहीं प्रशासन के अनुसार पूर्व में तालाब में मछली मारने के दौरान हुई विवाद को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.

एसआईटी का हुआ गठन
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सत्यप्रकाश, एसडीएम अशोक कुमार मंडल, एसडीपीओ अरूण कुमार सिंह, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेनीपट्टी थानाध्यक्ष राकेश कुमार रंजन स्थल पर पहुंच जांच में जुट गए. एसपी डॉ. सत्य प्रकाश ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए बेनीपट्टी एसडीपीओ के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर दिया है. एसआईटी में सर्किल इंस्पेक्टर, प्रशिक्षु डीएसपी सह बेनीपट्टी थानाध्यक्ष, अरेर एसएचओ, साहरघाट एसएचओ व खिरहर एसएचओ एवं टेक्निकल टीम को शामिल किया गया है.

दर्ज की गई एफआईआर
वहीं एसडीपीओ ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने 35 नामजद और एक दर्जन से अधिक अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. जिसमें पुलिस ने आठ को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही घटनास्थल से चार बाइक, मोबाइल, आठ खोखा और दो लोहे का रड बरामद किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.