ETV Bharat / state

बिहार: जब्त होगी आतंकी उमर मदनी की संपत्ति, ED ने इश्तेहार चिपकाया

author img

By

Published : Aug 10, 2019, 1:54 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 5:29 PM IST

जब्त होगी आतंकी उमर मदनी की संपत्ति

इससे पहले भी कई बार सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने के लिए मदनी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. लेकिन वह अभी तक हाजिर नहीं हुआ.

मधुबनी: ईडी लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी मोहम्मद उमर मदनी की संपत्ति जब्त करने की तैयारी में है. मदनी के घर पर प्रवर्तन निदेशालय ने इश्तेहार चिपका दिया है. पटना के इंफोर्समेंट ऑफिसर एडीएमएन अनीष कुमार के आदेश से इश्तेहार निकाला गया. बता दें कि लगभग 15 साल पहले उसे दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था.

बलकटवा गांव पहुंची ईडी की टीम

गिरफ्तारी के कुछ दिनों बाद ही दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट ने उसे जमानत दे दी थी. इसके बाद से वह लगातार फरार चल रहा है. इश्तेहार लेकर ईडी की टीम बासोपट्टी पहुंची. जहां पुलिस के सहयोग से टीम ने बलकटवा गांव जाकर उमर मदनी के घर पर इश्तेहार चिपकाया.

उमर मदनी के गांव पहुंचे ईटीवी भारत संवाददाता

फरार चल रहा है आतंकी उमर मदनी
थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि स्पेशल जज सीबीआई, कोर्ट कम्प्लेक्स नई दिल्ली के द्वारा उमर मदनी के खिलाफ वारंट है. वारंट के बाद से मदनी फरार है. ईडी की टीम जब उसके घर पहुंची तो घर पर ताला लगा हुआ था. टीम इश्तेहार चिपकाकर वापस पटना लौट गई. मालूम हो कि इससे पहले भी कई बार सीबीआई कोर्ट में हाजिर होने के लिए मदनी के घर इश्तेहार चिपकाया गया है. लेकिन, वह अभी तक हाजिर नहीं हुआ.

Intro:Body:मधुबनी
आतंकवादी से तार जुड़ने के बाद उमर मदनी तीस हजारी कोर्ट से जमानत के बाद से फरार है।उमर मदनी के घर ईडी की टीम ने इश्तेहार चिपकाया है।ईडी पटना के इंफोर्समेंट ऑफिससर एडीएमएन अनीष कुमार के आदेश से निकला इश्तेहार को लेकर ईडी की टीम बासोपट्टी पहुँची। बासोपट्टी पुलिस के सहयोग से टीम ने बलक्त्वा गॉव जाकर ऊमर मदनी के घर जाकर इश्तेहार चिपकाया है। थानाध्यक्ष इंदल यादव ने बताया कि स्पेशल जज सीबीआई 21 उर्स अम्यु कोर्ट कम्प्लेक्स नई दिल्ली के उमर मदनी के खिलाफ वारंट है और उमर मदनी फरार है। पटना के दो सदस्यीय टीम सहायक इंफोर्समेंट पदाधिकारी ललित एवं चन्दन सिंह ने इश्तेहार लेकर बासोपट्टी पहुँची है। टीम ने जब उनके घर बलक्त्वा गॉव पहुँची तो मदनी का घर बंद मिला घर ताला लगा हुआ था। ईडी की टीम ने इश्तेहार चिपकाकर वापस पटना हो गए।संदिग्ध गतिविधि में बलक्त्वा के उमर मदनी दिल्ली से एयरपोर्ट से गिरफ्तार हुआ था। लेकिन तीसहजारी कोर्ट से जमानत मिलने के बाद वे जेल से बाहर आये। उसके बाद से फरार चल रहे है। दोबारा कोर्ट में हाजिर नही हुआ है।
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:
Last Updated :Aug 10, 2019, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.