ETV Bharat / state

मधुबनी : बच्चों को बंधक बनाकर भीषण डकैती, दहशत में परिवार वाले

author img

By

Published : Dec 28, 2019, 9:16 PM IST

बिजलपुरा गांव में अपराधियों ने डकैती की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. डकतों ने छोटे बच्चे को कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दी. इसके बाद परिवार के लोग दहशत में है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Madhubani
Madhubani

मधुबनी: अड़ेर थाना के बिजलपुरा गांव में भीषण डकैती हुई. हथियार से लैस अपराधियों ने लाखों की संपत्ति लूट ली. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गयी. साथ ही पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

घटना के बाद दशहत में परिवार के लोग
बताया जाता है कि शुक्रवार रात तकरीबन दो बजे 25-30 की संख्या में अपराधी गेट तोड़कर स्व. इन्द्रकांत मिश्र के घर में घुस गए. इसके बाद घर के छोटे बच्चे को कब्जे में लेकर लूटपाट शुरू कर दी. अपराधियों ने करीब 5 लाख नगद के साथ लाखों रुपये के आभूषण और अन्य समान लूट लिए. इस घटना के बाद परिवार के लोग दहशत में हैं.

अपराधियों ने नकदी समेत लाखों के आभूषण लूटे

जांच में जुटी पुलिस
डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि बिंदा देवी के लिखित आवेदन के आधार पर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है. साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी चल रही है और जल्द ही सभी अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे.

madhubani
घटना के बाद दहशत में परिवार के लोग
Intro:मासूम बच्चे को बंधक बनाकर चाकू की भय दिखाकर करीब 15 लाख रुपए की लूट, परिजनों में दहशत,मधुबनीBody:
मधुबनी
अरेर थाना क्षेत्र के बिजलपुरा गांव में 25 से 30 की संख्या में पहुंचे डकैतों ने शुक्रवार की रात स्व. इंद्रकांत मिश्र के घर में घूस मासूम बच्चे को हथियार के नोक पर कब्जे में लेकर साढ़े 4 लाख नगद सहित 15 लाख की डकैती की घटना को अंजाम दिया है। चाकू और बंदूक से लैश सभी डकैत रात में सुनसान का फायदा उठाकर प्लानिंग कर मैन दरवाजे पर लगे ग्रिल को तरप परिसर में प्रवेश कर गये। फिर मुख्य गेट के लॉक को क्षतिग्रस्त कर घर में प्रवेश कर विक्रम मिश्र के पुत्र 5 वर्षीय युवराज को हथियार के नोक पर कब्जे में ले लिया। जब गृहस्वामिनी मसो. बिंदा देवी ने विरोध किया, तो डकैतों ने उन्हें, विक्रम मिश्र तथा उनकी पतोहू को मारपीट कर एक कमरे में बंद कर दिया। उसके बाद बारी बारी से तीन कमरों के गेट को क्षतिग्रस्त कर दिया और गोदरेज के लॉक को तोड़ 4 लाख 35 हजार नगद, 4 भर सोने का मंगलसूत्र, सोने का लेडीज अंगूठी 4, सोने का जेन्स अंगूठी 1, कान का झूमका, 2 टॉप्स, कान की बाली, नथिया 1 भर, लॉकेट 4, जेकेट 1, वीवो का 4 मोबाईल, नोकिया का सेंपल सेट 1 सहित 15 लाख की संपति लूट लिया। डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया गृहस्वामिनी बिंदा देवी के लिखित आवेदन के आधार पर अरेर थाना मके दर्ज कर ली गयी है। साथ ही दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है सभी आरोपी जल्द ही पुलिस के गिरिफ्त में होंगे।
राज कुमार झा,मधुबनीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.