ETV Bharat / state

नेपाल में हो रही बारिश से उफनाई भुतही बलान नदी, बह रही खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर

author img

By

Published : Jun 16, 2021, 11:04 PM IST

नेपाल (Nepal) और उत्तर बिहार में पिछले दो दिन से भारी बारिश हो रही है. इसकी वजह से भुतही बलान नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है.

मधुबनी
मधुबनी

मधुबनी: नेपाल (Nepal) के तराई क्षेत्र में हो रही भारी बारिश से नदियों के जल स्तर में काफी बढ़ोतरी हो गई है. जिले में भुतही बलान नदी का जल स्तर तेजी से बढ़ रहा है. भुतही बलान नदी फुलपरास में खतरे के निशान से 2 फीट ऊपर बह रही है. इसकी वजह से बाढ़ का खतरा बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- बाढ़ का खतरा: नेपाल में हो रही बारिश से उफनाई नदियां, गंडक खतरे के निशान के करीब

गांवों में पानी घुसने के आसार
नदियों का जलस्तर बढ़ने से तटबंधों के बीच बसे गांवों में पानी घुसने की संभावना है. पानी खतरे के निशान से दो फीट पार कर गया है. भुतही बलान के दोनों तटबंधों पर फिलहाल कोई खतरा नहीं है. फुलपरास अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि नदी में पानी खतरे के निशान से दो फीट अधिक है. कहीं कोई खतरा नहीं है. सभी सीओ को निर्देश दिया है कि बाढ़ का जायजा लेकर प्रतिवेदन अनुमंडल कार्यालय को भेजें.

बिहार में मानसून सक्रिय
बिहार में मानसून सक्रिय है. राज्य के विभिन्न स्थानों पर बारिश लगातार दर्ज की जा रही है. कई जगहों पर वज्रपात भी हुई है. मौसम विभाग ने बिहार में आने वाले (Bihar Weather News Update) अगले 72 घंटों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विज्ञान केंद्र पटना (Meteorological Center Patna) द्वारा 18 जून तक बिहार में अति भारी वर्षा और तीव्र आकाशीय बिजली गिरने की संभावना व्यक्त की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.