ETV Bharat / state

मधुबनी में नोट कारोबारी के ठिकानों पर छापा, नेपाली करेंसी समेत 39 लाख रुपये जब्त

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 9:04 AM IST

पटना से आई स्पेशल टीम ने मधुबनी में व्यापारी दिलीप महतो के तीन ठिकानों पर छापेमारी (Raids on three locations of businessman) की है. इस दौरान 22 लाख नेपाली और 17 लाख भारतीय रुपये बरामद किया गया है.

Raids on three locations of businessman
Raids on three locations of businessman

मधुबनी: बिहार के मधुबनी में नोट कारोबारी के ठिकानों पर छापा (Raid on premises of note trader in Madhubani) पड़ा है. पटना की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जयनगर में नोटों के कारोबारी दिलीप महतो के तीन ठिकानों पर छापेमारी कर 39 लाख रुपए जब्त किया है. इनमें 22 लाख नेपाली और 17 लाख भारतीय रुपये शामिल हैं. नेपाली और भारतीय नोट बदलने की सूचना पर ये छापे पड़े हैं.

ये भी पढ़ें: मधुबनी में 13 लाख के नकली नोट के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, दो प्रिंटर और मोबाइल भी बरामद

व्यापारी दिलीप महतो के तीन ठिकानों पर छापेमारी: जयनगर थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि कारोबारी दिलीप महतो के घर, किराना गली और घर व प्रतिष्ठान पर छापेमारी की गई. नेपाली से भारतीय रुपये और भारतीय से नेपाली रुपये में एक्सेंज करने से जुड़े कोई वैध कागजात नहीं मिले हैं. जब्त रुपयों का प्रतिवेदन आयकर अन्वेषण ब्यूरो को आगे की कार्रवाई के लिए भेजा जा रहा है. स्पेशल टीम ने बरामद नोटों को जयनगर थाने को सौंप दिया है. वहीं, कारोबारी से पूछताछ की जा रही है.

ये भी पढ़ें: सीतामढ़ी में 11 लाख 66 हजार रुपए के जाली नोटों के साथ दो गिरफ्तार

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.