ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में डूबा बिहार, मंदिर और पर्यटन स्थल पर दिखा मेले जैसा माहौल

author img

By

Published : Jan 2, 2020, 3:35 AM IST

Updated : Jan 2, 2020, 7:13 AM IST

नए साल के मौके पर राजधानी पटना के इको पार्क में सैलानियों की काफी भीड़ जुटी. लोग भारी संख्या में छुट्टियां मनाने इको पार्क अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे. बच्चों ने इको पार्क में खूब मस्ती की.

new year celebration
नया साल का जश्न

बिहारः देश में नए साल का आगाज हो चुका है. हर तरफ लोग अलग-अलग तरीके से नए साल का जश्न मना रहे हैं. ऐसे में लोगों ने नए साल के पहले दिन कड़ाके की ठंढ़ के बीच मंदिर और पर्यटक स्थलों पर घूमकर भरपूर आनंद लिया.

नए साल पर बाबा मदनेश्वर का किया दर्शन
मधुबनी में नए साल के पहले दिन बाबा मदनेश्वर के दरबार में भारी संख्या में लोग पहुंचे. यहां लोगों ने पूजा पाठ कर नये साल की शुरुआत की. कहा जाता है कि यहां बाबा की स्थापना अंकुरित शिवलिंग से हुई थी. ऐसी मान्यता है कि जो भी भक्त जिस कामना से बाबा की पूजा करता है, बाबा उसकी हर मनोकामना को पूरा करते हैं. मुखिया पति मोहम्मद रहमान ने बताया कि यहां साल भर भक्तों का ताता लगा रहता है. सभी धर्म के लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं.

मधुबनी में बाबा मदनेश्वर का दर्शन कर मनाया नए साल का जश्न

नए साल पर जैव विविधता पार्क पहुंचे लोग
अररिया में नए साल का जश्न मनाने के लिए हजारों की संख्या में लोग जैव विविधता पार्क पहुंचे. यहां घूमने आये सैलानियों ने प्राकृतिक वातावरण का लुफ्त उठाया और एक-दूसरे को नए साल की मुबारकबाद दी. बिहार के अलावा दूसरे राज्य और पड़ोसी मुल्क से भी सैलानी पार्क में घूमने आए. इसके साथ ही एडीएम अनिल कुमार ठाकुर भी पूरे परिवार के साथ पार्क में नए साल का जश्न मनाया. सैलानियों ने पार्क में लगे कई प्रकार के पेड़-पौधो को देखा और फोटो सूट किया. इस दौरान प्रशासन की ओर से सुरक्षा का उचित इंतजाम किया गया था.

नए साल के मौके पर जैव विविधता पार्क पहुंचे लोग
ईको पार्क में मनाया नए साल का जश्न
नए साल के मौके पर राजधानी पटना के इको पार्क में सैलानियों की काफी भीड़ जुटी. लोग भारी संख्या में छुट्टियां मनाने इको पार्क अपने परिवार के सदस्यों के साथ पहुंचे. बच्चों ने इको पार्क में खूब मस्ती की. वहीं, उनके माता-पिता पार्क में बैठकर धूप का आनंद लेते दिखे. पार्क में पिकनिक मनाने अपने पूरे परिवार के साथ पहुंची आरती ने बताया कि नए साल का उत्साह बच्चों के साथ-साथ बड़ों में भी होता है. सभी को इस दिन का इंतजार रहता है, और इस दिन को सभी अच्छे से बिताना चाहते हैं. उन्होंने बताया कि स्कूल की छुट्टियां चल रही हैं और धूप भी निकला है इस कारण वह इको पार्क में छुट्टी मनाने पहुंची हैं.
इको पार्क में लोगों ने मनाया नए साल का जश्न
Intro:मधुबनी
नए साल के पहले दिन सुख,समृद्धि के कामना के साथ पूजा अर्चना करने भक्तो की उमड़ी भीड़, मधुबनी


Body:मधुबनी
साल के पहले दिन लोगो की भीड़ पूजा अर्चना करने बाबा मदनेश्वर के दरबार उमड़ी।। जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के मदना गांव में अवस्थित मदने स्वर स्थान अंकुरित महादेव हैं।यह स्थान काफी रमणीय है। मदनेश्वर महादेव भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं ।अंकुरित मदनेश्वर महादेव शिवलिंग शुरू से ही अपने आकार में हैं ।यहां सालों भर मुंडन उ,पनयन ,भजन कीर्तन ,शादी होती है । साल के पहली दिन भक्तो की भीड़ देखने को मिली।अस्ट जाम हेतु कलश यात्रा बाबा के दरबार से निकली।खासकर सावन महीना में पड़ोसी राष्ट नेपाल से लोग पूजन करने आते है। ऐसी मान्यता है जो भी भक्त जिस कामना से बाबा की पूजा करते हैं बाबा हर मनोकामना पूर्ति करते हैं ।ऐसी मान्यता है कि बाबा के अंकुरित होने के बाद भक्तो को पूजा में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था । सरकार की उदासीनता के कारण बाबा मंदिर स्थान की विकास नहीं हो पा रही है। पर्यटन स्थल के लिए जिलाधिकारी ने विभाग को प्रताव भेजी है। कुछ समय पूर्व पुरातत्व विभाग की टीम आई थी जो 1853 ईस्वी में यहां गुरुकुल होने की बात बताई है उससे पूर्व ही बाबा की स्थापना अंकुरित शिवलिंग हुई थी। भक्तों का तांता लगा रहता है। मुखिया पति मोहम्मद रहमान ने बताया यह बाबा का स्थान काफी प्रसिद्ध है सालों भर भक्तों का तांता लगा रहता है सभी धर्म के लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं मंदिर के विकास के लिए काफी काम किया गया है चाहते हैं जो पर्यटन स्थल के रूप में बाबा भदेश्वर का स्थान दर्ज हो वही फुलपरास प्रखंड प्रमुख रूपेश चांद ने बताया श्रद्धा का केंद्र मदेश्वरा स्थान है यह बाबा अंकुरित महादेव है यहां सालों भर खासकर सावन महीना में काफी भीड़ श्रद्धालुओं की छुट्टी है पड़ोसी राष्ट्र नेपाल सहरसा सुपौल के क्षेत्र से लोग यहां पूजा-अर्चना के लिए आते हैं नेताओं से आग्रह कर मनेश्वर अस्थान को पर्यटक स्थल के रूप में लाने के लिए प्रयास किया जा रहा है
बाइट मो रहमान मुखिया पति
बाइट रूपेश चांद प्रखंड प्रमुख फुलपरास
राज कुमार झा,मधुबनी


Conclusion:
Last Updated : Jan 2, 2020, 7:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.