ETV Bharat / state

मधुबनी: गोली मारकर बैग छीनने के मामले में 5 बदमाशों की गिरफ्तारी

author img

By

Published : Dec 26, 2020, 11:43 AM IST

जिले में युवक को गोली मारकर बैग छीनने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही पुलिस इस मामले के कारणों का पता लगाने में जुटी गई है.

पांच अपराधी गिरफ्तार
पांच अपराधी गिरफ्तार

मधुबनी: जिले के जयनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों ने युवक को गोली मारकर उसका बैग लेकर छीन लिया था. इस मामले में पुलिस ने पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. जयनगर एएसपी शौर्य सुमन ने बताया कि मामले में आवेदिका आशा देवी पति स्व. इन्दशेखर साह ने अज्ञात अपराधियों के माध्यम से उनके पुत्र मुकेश कुमार साह को गोली मारकर बैग लूट लेने का मामला दर्ज कराया था.

खुलेआम घूम रहे थे अपराधी
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि मुकेश की जेब में करीब 60 हजार रुपये सुरक्षित रखा हुआ था. लोगों का मानना है कि इस घटना का कारण जमीन या रंजिश हो सकता है. इस घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी घायल मुकेश के इर्द-गिर्द ही घूम रहे थे.

जांच में जुटी पुलिस
पुलिस ने बासोपट्टी निवासी वसंत कुमार, गोविंद साह, चन्दन कुमार साह, मुन्ना सहगल और नीरज महतो को गिरफ्तार कर लिया है. बासोपट्टी थाने में कांड संख्या 326/20 दर्ज कर पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. आरोपियों ने आशा देवी के पुत्र को रुपयों के लिए गोली मारी या अन्य कारणों से गोली मारी इस मामले को लेकर पुलिस गंभीरता से जांच कर रही है. इस दौरान बासोपट्टी थानाध्यक्ष इन्दल यादव, देवधा थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा, इन्स्पेक्टर प्रवीण कुमार झा समेत अन्य पुलिस उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.