ETV Bharat / state

मधुबनी में आग का तांडव, 8 घरों में लगी भीषण आग

author img

By

Published : Dec 28, 2020, 7:27 AM IST

जिले के बनौर गांव में आग लगने से आठ घर जलकर राख हो गया. इस अगलगी की घटना में 2 महिला बुरी तरीके से झुलस गई. इसके साथ ही 7 बकरियों की मौत भी हो गई.

आग लगने से आठ घर जलकर राख
आग लगने से आठ घर जलकर राख

मधुबनी: जिले के रुद्रपुर थाना क्षेत्र के रामखेतारी बनौर गांव में आग लगने से भारी नुकसान हुआ है. इस अगलगी की घटना में पशु समेत लाखों रुपये मूल्य की परिसंपत्ति जलकर राख हो गई.

अगलगी में दो महिला झुलसी
यह आग भाग्यलक्ष्मी देवी, जगदीश चौपाल, बैजू चौपाल, मंजू देवी, सुधीरा देवी, कौशल्या देवी, रानी देवी, मोहन मंडल के घर में लगी है. इसमें दो महिला जीबछी देवी, भाग्यलक्ष्मी देवी झुलस गई. वहीं इस घटना में 7 बकरी भी झुलस कर मर गई. इसके साथ ही दो गाय और एक भैंस झुलस गई.

आठ घर जलकर राख
आग लगने की आवाज सुनते ही गांव के लोग पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास करने लगे. लेकिन देखते ही देखते आठ घर जलकर राख हो गया. हालांकि फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंचकर आग को पूरी तरह से बुझाने का काम किया.

रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई
सीओ प्रवीण कुमार वत्स ने कहा कि अगलगी की घटना की जानकारी मिली है. कर्मचारी को घटनास्थल पर भेजा गया है. रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पीड़ित परिवार की हर संभव मदद की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.