ETV Bharat / state

दूसरे चरण के मतदान के लिए मधुबनी तैयार, DM ने कहा- नहीं होनी चाहिए कोई चूक

author img

By

Published : Sep 28, 2021, 9:27 AM IST

मधुबनी में 29 सितंबर को होने वाले मतदान शांतिपूर्ण और निष्पक्ष कराने के लिए डीएम ने पदाधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने चुनाव के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.

बैठक
बैठक

मधुबनी: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat elections in Bihar) के दूसरे चरण का मतदान (Second Phase Voting) 29 सितंबर को है. जिसको जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार ने सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी लोग जिले में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए तैयार रहें. चुनाव के दौरान किसी भी गड़बड़ी अथवा तकनीकी समस्या होने पर तत्काल आवश्यक कदम उठायें.

ये भी पढ़ें- मतदान से पहले समर्थकों के साथ 'पार्टी' कर रहा था प्रत्याशी, तभी पुलिस ने मार दिया छापा

इस दौरान डीएम ने कहा कि किसी भी अधिकारी का मोबाइल फोन किसी भी परिस्थिति में बंद नहीं रहना चाहिए. चुनाव पहले संबंधित अधिकारी सभी बूथों का निरीक्षण कर लें. सभी संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों का विशेष ध्यान रखें. मतदान केंद्र के 200 मीटर के दायरे में भीड़ को एकत्रित न होने दें. वहीं, किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर लोगों को जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 06276-224425 तत्काल जानकारी देने के लिए कहें.

अमित कुमार ने कहा कि इस बार सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक के माध्यम से मतदाताओं की पूरी जानकारी ली जाएगी. जिससे दूसरे के बदले मतदान करने वालों को चिन्हित कर लिया जाएगा. ऐसे में सभी मतदान केंद्रों पर बायोमेट्रिक किट के साथ कर्मी को पहुंचना है. अच्छा कार्य करने वाले मतदान कर्मियों की सेवा को जिला प्रशासन द्वारा रेखांकित किया जाएगा. यदि कोई कर्मी लापरवाही बरतेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- स्वास्थ्य मंत्री के पैरों पर गिरे सिविल सर्जन, तस्वीर वायरल होने के बाद ट्रोल हुए मंगल पांडेय

वहीं, डीएम ने पंचायत चुनाव के मद्देनजर 15 नवंबर तक जिले में सभी प्रकार के सांकृतिक कार्यक्रमों पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध कर दिया है. इस दौरान डीजे बजाने, मेले के आयोजन पर प्रतिबंध रहेगा. मूर्ति विसर्जन और जुलूस में अधिकतम 20 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.