ETV Bharat / state

मधुबनी: 90 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

author img

By

Published : May 21, 2021, 5:58 PM IST

इंडो नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी के जवानों ने 90 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. एसएसबी ने गस्ती के दौरान यह गिरफ्तारी की है.

मधुबनी
नेपाली शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

मधुबनी: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला इंडो-नेपाल बॉर्डर का है. जहां एसएसबी के जवानों ने पिलर संख्या 230 और 231 के बीच 90 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें...भारी मात्रा में शराब के साथ आठ तस्कर गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

'जवानों ने बॉर्डर पर शराब की तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. गस्ती के दौरान 90 बोतल नेपाली शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है'.- परमात्मा सिंह, एसएसबी कैंप के सहायक कमांडेंट

ये भी पढ़ें...पूर्णिया: गिरफ्तार शराब तस्कर निकला कोरोना पॉजिटिव, थाने में मचा हड़कंप

एक तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार तस्कर की पहचान अधरामंठ थाना क्षेत्र के भरफोड़ी गांव निवासी 60 वर्षीय रूमदेश्वर मंडल के रूप में की गई है. ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक घनाकांत दास, सहायक उपनिरीक्षक अरविंद कुमार, सिपाही चिंताहरण पांडे, श्रवण कुमार खरिया शामिल थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.