ETV Bharat / state

मधुबनी: झंझारपुर उपकारा के 21 बंदी पाये गये कोरोना पॉजिटिव

author img

By

Published : May 20, 2021, 1:19 PM IST

प्रदेश में कोरोना कहर बरपा रहा है. लॉकडाउन लगने के बाद कोरोना संक्रमण दर में गिरावट देखी गयी है, लेकिन सरकार के लिए अब चिंता का सबब सूबे के जेल बनते जा रहे हैं. मधुबनी के झंझापुर उपकारा में मंगलवार को किए गये कोरोना जांच के दौरान 21 बंदी कोरोना संक्रमित पाये गये. जिसके बाद जेल प्रशासन के हाथ-पांव फुले हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मधुबनी
मधुबनी

मधुबनी: उपकारा झंझारपुर में एक साथ 21 बंदी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. सभी संक्रमितों को जेल के ही एक अलग वार्ड में आइसोलेशन सेंटर बनाकर रखा गया है. वहीं, जेल चिकित्सक सभी कोरोना पॉजिटिव बंदियों की सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए हैं.

सभी कैदियों की नियमित जांच
21 बंदियों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने पर जेल अधीक्षक देवाशीष कुमार ने कहा कि जेल चिकित्सक डॉ अमरेश कुमार सभी कैदियों का उपचार कर रहे हैं. सभी संक्रमितों का ऑक्सीजन लेवल और बुखार की नियमित जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: बिहार की जेलों में क्षमता से ज्यादा कैदी, पैरोल पर अंडर ट्रायल कैदियों को छोड़ने का है आदेश

जेल परिसर में पहुंचा कोरोना
एक साथ 21 बंदियों के पॉजिटिव आने से पूरा जेल प्रशासन हैरान है, जबकि कोरोना संक्रमण काल शुरू होते ही जेल प्रशासन ने कई तरह की बंदिश और प्रतिबंध लगा दिये थे. मुलाकाती से लेकर जेल कर्मी तक विभिन्न जांच के बाद ही जेल के अंदर जाते थे. इन तमाम उपायों के बावजूद कोरोना जेल सुरक्षा को भेदकर भीतर प्रवेश कर गया.

344 बंदियों का किया गया कोरोन जांच
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार उपकारा में बंद सभी 344 बंदियों का रैपिड किट जांच की गई थी. जिसमें से 21 बंदी पॉजिटिव पाए गए. पॉजिटिव नहीं पाए गए बंदियों में 250 को वैक्सीन दी गई. इससे पूर्व के कैंप में उपकारा के 67 बंदियों को वैक्सीन दिया गया था.

दो संक्रमितों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी थी
वहीं, उन्होंने कहा कि 6 बंदियों में सर्दी बुखार के लक्षण दिखाई दे रहे थे, जिसके चलते उन्हें वैक्सीन नहीं दी गई. वहीं, पॉजिटिव पाये गये दो बंदियों को वैक्सीनेशन का पहला डोज लगाया जा चुका था.

यह भी पढ़ें: मधेपुरा जेल में कोरोना महामारी ने दिया दस्तक, दो कैदी निकले संक्रमित

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.