ETV Bharat / state

मधेपुरा में सरकार के आदेश की उड़ी धज्जियां, रोक के बावजूद परीक्षार्थियों का खुलवाया जूता-मौजा

author img

By

Published : Feb 17, 2021, 5:06 PM IST

पूरे बिहार में बुधवार से मैट्रिक की परीक्षा शुरु हो गई है. वहीं, मधेपुरा में परीक्षा केंद्र पर सरकार के आदेश धज्जियां उड़ाई गई. रोक लगने के बावजूद अधिकारियों ने परीक्षार्थियों का जूता-मौजा खुलवाया.

परीक्षार्थियों का खुलवाया जूता-मोजा
परीक्षार्थियों का खुलवाया जूता-मोजा

मधेपुरा: प्रदेश भर में आज से मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो गई है और 1475 परीक्षा केंद्र पूरे प्रदेश में बनाए गए हैं. मैट्रिक की परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है. ऐसे में इस बार मैट्रिक परीक्षा को लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने विशेष कराई के निर्देश दिए हैं और सभी परीक्षा केंद्रों पर यह साफ निर्देश दिया गया है कि अगर परीक्षा हॉल के अंदर किसी छात्र के पास से कोई अवांछित वस्तु पकड़ा जाता है तो इसके लिए क्लास रूम में तैनात इनविजीलेटर जिम्मेदार होंगे.

ये भी पढ़ें- पहली पाली में साइंस का एग्जाम खत्म, छात्रों ने कहा-पेपर गया ठीक लेकिन कॉन्फिडेंस नहीं

वहीं, मधेपुरा में मैट्रिक परीक्षा केंद्र पर सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाने का मामला सामने आया है. बिहार सरकार शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिले के डीएम को पत्र जारी कर स्पष्ट आदेश दिया गया था. ठंढ को देखते हुए मैट्रिक परीक्षार्थीयों का जूता-मोजा परीक्षा केंद्र के बाहर नहीं खुलवाया जाए. लेकिन सरकार के इस आदेश को ठेंगा दिखाते हुए मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के परीक्षा केंद्र पर अधिकारियोंकी ओर से स्टूडेंट्स को जूता और मोजा खुलवाया गया. जिसकी वजह से छात्रों में आक्रोश है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

31 हजार 80 छात्र दे रहे परीक्षा
बता दें कि मधेपुरा में इस बार 31 हजार 80 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. जिसके लिए कुल 30 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें 23 केंद्र मधेपुरा जिला मुख्यालय में और 7 केंद्र उदाकिशुनगंज अनुमंडल मुख्यालय में अवस्थित है. ऐसे सभी परीक्षा केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा की व्यवस्था की गई है और कोरोना महामारी को देखते हुए जारी गाइडलाइंस का भी पालन किया जा रहा है.

'कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में मैट्रिक की परीक्षा हो रही है. अलग-अलग परीक्षा केंद्रों के लिए अलग-अलग गस्ती दल का भी गठन किया गया है. वहीं, परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने वक्त परीक्षार्थियों को जूता-मोजा नहीं खोलने का आदेश सरकार की ओर से मंगलवार को ही दिया गया था. जिसके कारण कुछ परीक्षा केंद्र पर तैनात अधिकारियों को इसकी सूचना नहीं मिल सकी थी. इसलिए जूता मौजा गलत फहमी में खुलवा दिया गया.'- नीरज कुमार, एसडीएम

ये भी पढ़ें- बिहार में आज से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा, 16.84 लाख परीक्षार्थी ले रहे हैं हिस्सा

सरकारी आदेश की उड़ी धज्जियां
केशव कन्या हाई स्कूल के परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने आई छात्रा प्रियंका कुमारी ने बताया कि वह गहन अध्ययन और तैयारी करके आई हैं. जूता मोजा नहीं खोलने के आदेश के बावजूद मधेपुरा कॉलेज मधेपुरा के परीक्षा केंद्र के बाहर जूता मोजा खुलवाया गया. इस पर कड़ी आपत्ति जाहिर करते हुए छात्र राजद के प्रदेश सचिव रितेश यादव ने कहा कि सुसाशन बाबू के अधिकारी सरकारी आदेश की भी धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे दोषी अधिकारी पर सख्ती से कार्रवाई की जानी चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.