ETV Bharat / state

मधेपुरा: पुरानी रंजिश में रिश्तेदार ने मारी गोली, पिता की मौत, बेटा घायल

author img

By

Published : Feb 15, 2020, 11:57 PM IST

मृतक के पिता की भी आपसी विवाद में वर्ष 2009 में हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

man shot dead in madhepura
पुरानी रंजिश में पिता की गोली मारकर हत्या

मधेपुरा: जिले के उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत ग्वालपाड़ा थाना क्षेत्र के ललिया वार्ड संख्या 4 के रहने वाले हरदेव मंडल की पुरानी रंजिश में रिश्तेदार ने गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं मृतक के पुत्र रमेश मंडल भी गोलीबारी की घटना में घायल हो गए. जिन्हें सदर अस्पताल से दरभंगा मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

बेहतर इलाज के लिए दरभंगा रेफर
बता दें सहरसा जिले के बसनहि थाना क्षेत्र के मोतीबारी के पास मधेपुरा जिला के ग्वालपाड़ा थाना के हरदेव मंडल और रमेश मंडल पर उनके रिश्तेदार सुमन मंडल ने गोली चला दी. जिसमें हरदेव मंडल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं हरदेव मंडल के बेटे रमेश मंडल को इलाज के लिये ग्वालपाड़ा से सदर अस्पताल मधेपुरा लाया गया. जहां से डॉक्टरों ने उन्हें दरभंगा रेफर कर दिया.

देखें ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें: दारोगा अभ्यर्थी के मुद्दे को 24 फरवरी को सदन में उठाएंगे तेज प्रताप

अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
मिली जानकारी के अनुसार रमेश मंडल पर दो गोली चलाई गई. एक गोली उनके कान पर लगी. वहीं दूसरी गोली सीने में दाहिने तरफ फंसी हुई है. बता दें मृतक के पिता की भी आपसी विवाद में वर्ष 2009 में हत्या कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.