ETV Bharat / state

मधेपुराः खंभे पर चढ़ा मिस्त्री, हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से मौत

author img

By

Published : Oct 24, 2019, 3:18 PM IST

आजाद नगर के एक बिजली की पोल पर चढ़कर मरम्मती का काम कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. इससे गुस्साए परिजनों ने जमकर हंगामा किया.

करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत

मधेपुराः जिले के आजाद नगर वार्ड संख्या 7 में बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई. घटना से गुस्साए परिजनों ने शहर के कॉलेज चौक पर सड़क जाम कर आगजनी किया.

अचानक करंट आने से मौत
मृतक शाहुगढ़ वार्ड संख्या 3 जानकी टोला का रहने वाला सरोज यादव था. जो आजाद नगर के एक बिजली की पोल पर चढ़कर मरम्मती का काम कर रहा था. उसी दौरान बिजली की तार में अचानक करंट आने से उसकी मौत हो गई. जिसके बाद क्रेन मशीन से मृतक के शव को पोल से नीचे उतारा गया.

करंट लगने से बिजली मिस्त्री की मौत

विभाग के ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप
घटना से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. गुस्साए परिजनों ने बिजली विभाग के ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे घटनास्थल पर बुलाने की मांग की. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस भी गुस्साई भीड़ को शांत कराने में विफल रही. परिजनों ने सरकार से नौकरी और आर्थिक सहायता देने की मांग की है.

madhepura
हंगामा करते गुस्साए लोग
Intro:जिले के आजाद नगर वार्ड संख्या 7 में बिजली के पोल पर चढ़कर काम कर रहे बिजली मिस्त्री की करंट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।जिसके बाद शहर के कॉलेज चौक पर मार्ग जाम कर परिजनों ने आगजनी करते हुए जमकर हंगामा किया।


Body:दरअसल जिले के शाहुगढ़ वार्ड संख्या 3 जानकी टोला का रहने वाला सरोज यादव बिजली मिस्त्री का काम करता था।जो आजाद नगर के खेदन चौक से लगभग 100 मीटर की दूरी पर बिजली की पोल पर चढ़कर मरम्मती का काम कर रहा था।उसी दौरान बिजली की तार में अचानक करंट आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई।वही इस घटना के बाद क्रेन मशीन के द्वारा मृतक के शव को पोल से नीचे उतारा गया।इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया है, गुस्साए परिजनों ने कॉलेज चौक पर सड़क जाम कर दिया और आगजनी कर जमकर हंगामा किया।परिजनों ने बिजली विभाग के ऑपरेटर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए उसे घटनास्थल पर बुलाने की मांग को लेकर जमकर प्रदर्शन किया।इस दौरान मौके पर पुलिस बल मौजूद थी लेकिन गुस्साई भीड़ को शांत कराने में प्रशासन विफल रही।





Conclusion:मृतक के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक द्वारा बिजली की पोल पर चढ़कर मरम्मत का कार्य शुरू करने से पहले ही बिजली विभाग को सूचना दी दे दी गई थी।जिसके बाद पोल से लाइन काटी गई थी।लेकिन पोल पर काम करने के दौरान ही अचानक तार में करंट दौड़ गया जिसकी चपेट में आकर बिजली मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल परिजनों ने मृतक के परिवार को नौकरी और आर्थिक सहायता देने की विभाग और सरकार से मांग की है।

बाईट1
मनोज यादव

बाईट2
सुभाष यादव

वन टू वन
गौरव तिवारी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.