ETV Bharat / state

Lakhisarai News: नया बाजार में युवक ने की आत्महत्या, ससुराल वालों ने परिजनों के खिलाफ दर्ज करवाया मामला

author img

By

Published : Feb 16, 2023, 11:07 PM IST

लखीसराय में युवक ने आत्महत्या कर ली (Youth commits suicide). घटना जिले के कवैया थाना क्षेत्र के चांदनी चौक की है. घटना के बाद परिजन मौके से भाग गये. मृतक के सास ने कवैया थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस की छानबीन चल रही है.

लखीसराय में युवक ने की आत्महत्या
लखीसराय में युवक ने की आत्महत्या

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के नया बाजार पचना रोड़ स्थित चांदनी चौक निवासी अशोक शर्मा के बड़े पुत्र सोनू कुमार ने आत्महत्या कर लिया (Youth commits suicide in Lakhisarai). सोनू देर रात अपने ही घर में आत्महत्या कर लिया. परिजनों ने बिना पूलिस को सूचना दिए उसका दाह संस्कार कर दिया. सोनू के मरने की खबर जब ससुराल वालों को मिली तब उनलोगों ने सोनू की पत्नी को लेकर कवैया थाना पहुंचकर घटना की जानकारी दी.

ये भी पढ़ें- जमुई: परिवारिक कलह में युवक ने फांसी के फंदे से लटकर की आत्महत्या

युवक ने की आत्महत्या: युवक के आत्महत्या की खबर मिलने के बाद जब पुलिस मृतक के घर पहुंची तो परिजन मौके से फरार थे. शोर होने के बाद लोगों की भीड़ एकत्रित होने लगी. इधर, मृतक की सांस ने परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. सोनू की सास ने कबैया थाना में पत्रकारों को बताया कि सोनू एक सप्ताह पूर्व ही अपने ससुराल से घर पहुंचा था. मोबाइल के माध्यम से बेटी अंजनी से बात होती थी. घटना के बाद सूचना दिया गया.

सास ने परिजनों के खिलाफ दिया आवेदन: मृतक की सास ने कहा कि उनके दामाद की हत्या हुई है या उसने आत्महत्या किया है, वो नहीं जानती है. उन्होंने कहा कि, मेरी पुत्री को इंसाफ चाहिए. जबकि सोनू की मां रेखा देवी ने बताया कि उनके बेटे की शादी एक साल पूर्व अंजनी कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद ही हमें और हमारे बेटे को परेशान करने का काम करता था. अचानक सुबह में जब हमलोग दरवाजा खोलाने की कोशिश की, लेकिन गेट नहीं खुला उसके बाद दरवाजा तोड़ा गया.

"कोलकाता निवासी कुष्णंनदन शर्मा की पूत्री अंजनी कुमारी के द्धारा आवेदन दिया गया है कि सोनु को फांसी लगाकर मार दिया गया है. जांच का विषय है. जांच करने के बाद ही कोई बात कहना उचित होगा."- धर्मवीर कुमार पासवान, एसएचओ, कवैया प्रभारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.