ETV Bharat / state

प्रेमिका को भूलाना नहीं था मंजूर... सिर में गोली मारकर की युवक ने खुदकुशी

author img

By

Published : Jan 31, 2022, 7:42 PM IST

बिहार के लखीसराय में घर वालों ने उसके प्यार को ठुकराया तो लड़के ने आवेश में आकर खुद को गोली मार ली (Suicide case in Lakhisarai). पुलिस को अभी तक सुसाइड लैटर नहीं मिला है. इस केस की जांच के लिए पुलिस ने FSL की टीम बुलवाई है.

लखीसराय में खुदकुशी
लखीसराय में खुदकुशी

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले में एक युवक ने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या (Youth Commit Suicide in Lakhisarai) कर ली. खुदकुशी की वजह प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है. मामला कबैया थाना क्षेत्र के मेन बाजार स्थित प्रतिमा स्टूडियो के संचालक मदन कुमार के भतीजे का है. लड़के की प्रेमिका घर वालों को मंजूर नहीं थी. इसके लिए घरवालों ने लड़के को खूब समझाया. फिर भी घर वालों पर वो शादी का दबाव बनाता रहा. पिता ने जब उसे काफी समझाया तब भी उसने अपने प्यार को भूलना मुनासिब ना समझकर खुद को गोली मार ली.

ये भी पढ़ें- VIDEO: हाजीपुर सदर अस्पताल में सब बा.. फिर भी बीमार पति को गोद में उठाकर चली महिला

इस मामले में पुलिस जांच कर रही है. युवक के कमरे को पुलिस ने सील कर दिया है. लखीसराय के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रंजन कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. अब तक की गई तहकीकात में कोई खास वजह सामने नहीं आ रही है. कमरे को सील कर दिया गया है. FSL की टीम जब तक आकर जांच नहीं कर लेती तब तक इस बारे में कुछ कह पाना मुश्किल है.

इस मामले में चर्चा है कि पंकज किसी लड़की से बेइंतहां मुहब्बत करता था. परिवारवालों को लड़की पसंद नहीं थी. घर वाले लगातार उसे समझाते आ रहे थे. लेकिन पंकज अपने प्यार को खोना नहीं चाहता था. एक दिन उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया. अचानक लोगों ने जब कमरे में गोली चलने की आवाज सुनी तो भागे भागे पहुंचे देखा तो पंकज निढाल पड़ा था. उसके सिर में गोली लगी थी. कमरे में खून बिखरा हुआ था.

घर वाले अब फूट फूटकर रो रहे हैं. अगर वो पंकज के प्यार को कबूल कर लेते या पंकज परिवार वालों की बातों को समझ जाता तो ये हालात न होते. बहरहाल इस मामले में पुलिस को अभी तक कोई सुसाइड लेटर नहीं मिला है. पुलिस की जांच जारी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.