ETV Bharat / state

Lakhisarai News: नदी में डूबने से तीन लड़कियों की मौत, स्नान करने गईं थीं सभी

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 29, 2023, 11:05 PM IST

लखीसराय में तीन बच्चों की डूबने से मौत
लखीसराय में तीन बच्चों की डूबने से मौत

लखीसराय में तीन लड़कियां नदी में डूब गई. स्नान करने के दौरान गहरे पानी में जाने के कारण इनकी मौत हो गई. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया है.

लखीसराय: बिहार के लखीसराय में तीन लड़कियों की डूबने से मौत हो गई. बताया जाता है कि मंगलवार शाम चानन प्रखंड के नक्सल क्षेत्र के मलिया गांव के पास डुमराही घाट नदी में स्नान करने गईं तीनों बच्ची नदी में डूब गईं. तीनों के शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इस दर्दनाक घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. उधर, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए शवों को लखीसराय भेज दिया है.

ये भी पढ़ें: Lakhisarai News: तेज बारिश और वज्रपात का कहर, ठनका गिरने से बाइक सवार दो युवकों की मौत

डुमराही घाट नदी में नहाने गई सभी: बताया जाता है कि सभी बच्ची डुमराही घाट नदी में नहाने गई थी. उसके पीछे-पीछे थोड़ी देर बाद चौथी सहेली भी आई. जब वह नदी के पास पहुंची तो तीनों को पानी में डूबते देखा. उसके बाद उसने शोर मचाया और मदद के लिए वह गांव की ओर भागी. थोड़ी देर बाद गांव के लोग दौड़े-दौड़े नदी घाट के पास पहुंचे लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी.

चौथी बच्ची ने दी जानकारी: उस बच्ची के बताए स्थान पर ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. करीब तीन घंटे के बाद तीनों बच्चियों की लाशों को बाहर निकाला गया. बताया जा रहा है कि बालू माफियाओं के द्वारा अवैध तरीके से डुमराही बालू घाट पर हर दिन बालू निकाला जाता रहा है. जिसके कारण गड्ढा ज्यादा हो गया. उसी में डूबने से तीनों की मौत हुई है.

क्या बताया परिजनों ने?: इस संबध में मृतक के परिवार अरूण कुमार ने बताया कि मृतकों में मालिया गांव निवासी बालेश्वर यादव उर्फ बालू यादव की 13 वर्षीय पुत्री ज्योति कुमारी, धोबी यादव की 11 पुत्री वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी, हलसी थाना क्षेत्र के खैरमा गांव निवासी प्रभु यादव की 10 वर्षीय पुत्री छोटी कुमारी शामिल है. छोटी अपने मामा दानी यादव के यहां आई थी. वहीं जिस बच्ची ने सभी के बारे में ग्रामीणों को जानकारी दी, वह भाभो यादव की 10 वर्षीय पुत्री शुभम कुमारी है.

"स्नान करने के लिए नदी में सबसे पहले ज्योति कुमारी, छोटी कुमारी और छोटी कुमारी उतरी थी. इसके बाद जैसे ही शुभम कुमारी कपड़े बदलकर नदी में उतर रही थी, तीनों को पानी में डूबता देखा. उसके बाद वह गांव की ओर भागी और घटना की सूचना परिजनों को दी. ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचकर तीनों शव को खोजने लगे. करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीनों शव को पानी से बाहर निकाला गया"- अरूण कुमार, मृतक बच्ची के परिजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.