ETV Bharat / state

Amit Shah Visit Bihar: लखीसराय में अमित शाह के स्वागत में जुटे भाजपा नेता, 400 से अधिक पुलिस बल की तैनाती

author img

By

Published : Jun 28, 2023, 10:46 PM IST

बिहार के लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुरुवार को कार्यक्रम होना है. भाजपा नेता से लेकर कार्यकर्ता तक तैयारी में जुटे हैं. जिला प्रशासन कार्यक्रम को लेकर पूरी तरह सख्त है. जिले मे 400 पुलिस बल की तैनाती की गई है. जिले के चौक-चौराहों पर सुरक्षा के लिहाज से सख्ती बढ़ा दी गई है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम.

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम (Union Home Minister Amit Shah) गुरुवार को होना है. लखीसराय के गांधी मैदान में अमित शाह जनसभा को संबोधित करेंगे. इससे पहले अमित शाह अशोक धाम में पूजा-अर्चना करेगे. इसको लेकर जिला प्रशासन से लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूरी तैयारी कर ली है. लखीसराय एसपी ने बताया कि कार्यक्रम को लेकर पूरी सख्ती बरती जा रही है. जगह-जगह पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.

यह भी पढ़ेंः Amit Shah Bihar visit: कल बिहार आ रहे हैं BJP के 'चाणक्य', टारगेट पर 'वजीर'.. प्लानिंग आपको चौंका देगी

अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता से लेकर प्रखंडस्तर के नेता तैयारी में जुटे हैं. अशोक धाम मंदिर से लखीसराय के गांधी मैदान तक सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. जिले में अभी से सख्ती लागू कर दी गई है. विभिन्न चौक-चौराहा पर पुलिस बल की तैनाती की गई है. लखीसराय डीएम अमरेंद्र कुमार ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्री के कार्यक्रम को लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है.

"29 जून को माननीय केंद्रीय गृह मंत्री जी का कार्यक्रम होना है. इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है. गृह मंत्री पटना से आने के बाद पहले अशोक धाम में पूजा करेंगे. इसके बाद नवनिर्मित म्यूजियम देखें. वहां से आने के बाद लखीसराय गांधी मैदान में कार्यक्रम है. बैठक के बाद गृह मंत्री फिर पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. जिले में पूरी तरह से सख्ती बरती गई है." -अमरेंद्र कुमार, डीएम, लखीसराय

लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम.
लखीसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम.

400 पुलिस बल तैनातः अमित शाह के कार्यक्रम को लेकर जिले में पुलिस बल की तैनाती की गई है. लखीसराय एसपी ने बताया कि "डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस बल की तैनाती की गई है. सुरक्षा के लिए लगभग 400 पुलिस बल को तैनात किया गया है. जगह-जगह पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. माननीय गृह मंत्री का कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा. अधिकारियों के द्वारा कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया है."

लोकसभा चुनाव के लिए शंखनादः भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद ने कहा कि यह कार्यक्रम राष्ट्रीय का है. कार्यक्रम की तैयारी में भाजपा का एक-एक कार्यकर्ता लगे हुए हैं. माननीय नरेंद्र मोदी के साथ देश का भावनात्मक लगाव हो गया है. इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही है. गृह मंत्री के आने से लोगों में अद्भुत उत्साह देखने को मिल रहा है. इस रैली में लाखो लोग पहुंचेंगे. यह 2024 लोकसभा चुनाव के लिए शंखनाद होगा. लखीसराय के गांधी मैदान से माननीय गृह मंत्री लोकसभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.

"यह रैली राज्य ही नहीं पूरे देश में संदेश देगी. कार्यक्रम की तैयारी में भाजपा का एक एक कार्यकर्ता जुटे हैं. इस कार्यक्रम को लेकर कई दिनों से तैयारी की जा रही थी. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गृह मंत्री लखीसराय से शंखनाद करेंगे." -महाचंद्र प्रसाद, भाजपा नेता

इतिहास बनने जा रहा ःविधायक विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि "लखीसराय के अंदर एक इतिहास बनने जा रहा है. देश के गृह मंत्री पहली बार बिहार केसरी की धरती पर आ रहे हैं. यहां से नव बिहार का शंखनाद किया जाएगा. हमाके कार्यकर्ता और सभी समर्थक जुटे हुए हैं. देश के प्रधानमंत्री जी का सपना 'सबका साथ सबका विकास' को साकार करने के लिए यह कार्यक्रम रखा गया है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.