ETV Bharat / state

लखीसराय: गायक सह अभिनेता अमित कुमार एमी चुने गए इलेक्शन आइकॉन, करेंगे मतदाताओं को जागरूक

author img

By

Published : Sep 14, 2020, 1:27 PM IST

गायक सह अभिनेता अमित कुमार एमी
गायक सह अभिनेता अमित कुमार एमी

चुनावी साल में तैयारियां जारी हैं. जिला प्रशासन लगातार तैयारियों में जुट गया है. इस क्रम में गायक अमित कुमार एमी को लखीसराय का इलेक्शन आइकॉन घोषित किया गया है.

लखीसराय: कोरोना और बाढ़ के बीच बिहार में इस साल विधानसभा के चुनाव होने हैं. इसको लेकर राजनीतिक दलों ने जोर-शोर से तैयारी शुरू कर दी है. इस क्रम में आयोग और जिला प्रशासन की ओर से भी तैयारियां जारी हैं. डीएम संजय कुमार सिंह की अनुशंसा पर जाने-माने गायक सह अभिनेता अमित सिंह ऐमी को लखीसराय का इलेक्शन आइकॉन घोषित किया गया.

जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विधानसभा की तैयारी पूर्ण हो गयी. जिसमें गायक सह अभिनेता अमित सिंह ऐमी इलेक्शन आइकॉन के रूप में मतदाताओं को जागरूक और प्रचार-प्रसार करेंगे. वे चुनाव संबंधित कई बातों को संगीत के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे. अमित चानन प्रखंड अंतर्गत खुटुकपार पंचायत के मोहन कुंडी के रहने वाले हैं. गरीब परिवार के अमित ने अपनी अलग पहचान बनाई.

गायक सह अभिनेता अमित कुमार एमी
गायक सह अभिनेता अमित कुमार एमी

एमी की मतदाताओं से अपील
गायक सह अभिनेता अमित सिंह ऐमी बिहार, बंगाल, पंजाब ओर मुंबई में कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में वे लखीसराय में प्रचार-प्रसार काम करेंगे. इलेक्शन आइकॉन चुने जाने के बाद अमित ने कहा कि यह सौभाग्य है कि मुझे यह मौका मिला. लोगों के बीच मत और मतदाताओं को सही जानकारी देना ही मेरा लक्ष्य होगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि मत का प्रयोग सही ढंग से करें ताकि आने वाली सरकार अच्छे चुनी जाए.

हासिल कर चुके हैं कई अवार्ड
अमित सिंह ऐमी ने अपनी फिल्म संगीत की शुरुआत पंजाब के चंडीगढ़ प्राचीन कला केंद्र से की और अवार्ड पाया. बाद में बिहार, बंगाल, पंजाब और मुंबई में के लगभग 200 से अधिक फिल्मों में अपने संगीत का जलवा दिखा चुके हैं. इनके हिट गानों में मुख्य गाना मतदाताओं पर ही होगा. जो इस तरह से है 'आओ मिलकर मतदान करें लोकतंत्र का सम्मान करें.'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.