ETV Bharat / state

Lakhisarai News: किउल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरा रेलकर्मी, RPF ने जान पर खेलकर बचायी जान

author img

By

Published : Jan 14, 2023, 11:10 PM IST

लखीसराय जिला के किउल रेलवे स्टेशन पर एक आरपीएफ जवान ने एक रेलकर्मी की जान बचाकर इंसानियत का परिचय दिया है. यात्री ट्रेन से उतरने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान वह फिसल कर गिर गया. यह देख आरपीएफ जवान ने उसे खींचकर बाहर निकाला और उसकी जान बचायी.

लखीसराय में आरपीएफ जवान ने बचायी जान
लखीसराय में आरपीएफ जवान ने बचायी जान

लखीसराय में आरपीएफ जवान ने बचायी जान

लखीसराय: बिहार के किउल रेलवे स्टेशन (Kiul Railway Station) पर एक रेल टेक्नीशियन चलती ट्रेन से नीच गिर गया. हादसा उस समय हुआ, जब वह उतरने की कोशिश कर रहा था. कुछ देर वह ट्रेन से घसीटाता रहा और फिर वह प्लेटफार्म और पटरी के बीच गिर गया. लेकिन प्लेटफार्म पर तैनात आरपीएफ जवान ने सही समय पर उसे खींचकर बाहर निकाल लिया. जिससे उसकी जान बच पायी. यह घटना रेलवे प्लेटफार्म नंंबर चार पर हुई थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

यह भी पढ़ें: रक्सौल में बर्निंग ट्रेन बनने से बची मालगाड़ी, कोयला लदे चार डिब्बों में लगी आग

चलती ट्रेन से नीचे गिरा: जानकारी के मुताबिक भागलपुर से चलकर आनंद बिहार विक्रमशिला एक्सप्रेस जाने वाली ट्रेन आज शनिवार दोपहर 2.17 मिनट पर किउल स्टेशन पर पहुंची. ट्रेन किउल रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर -4 पर रूकी थी. 2 बजकर 34 मिनट पर ट्रेन खुली. इस बीच रेल कर्मी टेक्निशियन दीपक शर्मा विक्रमशीला एक्सप्रेस में कोई कार्य कर रहे थे. ट्रेन खुलते ही वह जल्दीबाजी में उतरना चाहे लेकिन प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच स्पेस में गिर गए. तब तक ट्रेन स्पीड पकड़ चुकी थी.

जवान ने बचायी जान: उस दौरान ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान अफजल अली ने यह सीन देखा. उन्होंने बिना अपनी जान की परवाह किए दौड़ लगाकार ट्रेन से घसीटा रहे रेलकर्मी का हाथ पकड़ लिया और उसे खींचकर बाहर निकाला. तब जाकर उसकी जान बच पायी. फिलाहल रेलकर्मी सुरक्षित है, उसे मामूली रूप से चोट आई है. ऐसे में उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले की जानकरी वरीय अधिकारी को दी गयी है. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.