ETV Bharat / state

जिस बड़हिया स्टेशन पर 35 घंटे तक रहा रेल चक्का जाम, वहां आज से रुकेगी पाटलिपुत्र एक्सप्रेस

author img

By

Published : Jun 4, 2022, 12:02 PM IST

बड़हिया स्टेशन पर आज से पटना हटिया एक्सप्रेस (Patna Hatia Express) रुकेगी. 18622/18621 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस को रेलवे ने हरी झंडी दे दी है. पढ़ें पूरी खबर...

बड़हिया स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव
बड़हिया स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव

लखीसराय: आज से लखीसराय जिले के बड़हिया स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव (Patliputra Express stoppage at Barhiya Station) होगा. रेलवे के इस फैसले से स्थानीय लोग काफी नजर आ रहे हैं. पिछले 22 अप्रैल को दो दिवसीय रेल संघर्ष समिति के बैनर तले हजारों लोगों ने संयुक्त धरना के माध्यम से आंदोलन किया था. 35 घंटे के आंदोलन के बाद रेल संघर्ष समिति सदस्यों और दानापुर में रेलवे के अधिकारियों के साथ समझौते के बाद आंदोलन समाप्त हुआ था.

यह भी पढ़े: लखीसराय: ट्रेनों के ठहराव को लेकर यात्री कर रहे हैं आमरण अनशन

बड़हिया स्टेशन पर पाटलिपुत्र एक्सप्रेस का ठहराव: 12 दिनों के बाद आज से पटना-हटिया एक्सप्रेस ट्रेन बड़हिया स्टेशन पर रुकेगी. हालांकि अन्य ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल विभाग के आलाधिकारियों ने दो महीने का समय मांगा है. इस संबध में रेल संघर्ष समिति के वरीय मेम्बर राजेश कुमार झा ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि इसके लिए आंदोलन कारियों, रेल विभाग के अधिकारियों और जिला प्रशासन को बधाई देता हूं.

स्थानीय लोगों ने डीएम को भेजा था पत्र: गौरतलब है कि बड़हिया के स्थानीय लोगों कि ओर से बड़हिया स्टेशन पर कुछ ट्रेनों के ठहराव को लेकर एक मांग पत्र जिला प्रशासन को प्राप्त हुआ था, जिसकी समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने पूर्व मध्य रेलवे के डीआरएम को अनुरोध पत्र भेजा था.

ट्रेनों के ठहराव को लेकर रेलवे बोर्ड को भेजा गया पत्र: जिलाधिकारी की ओर भेजे गए पत्र की समीक्षा के पश्चात दानापुर डीआरएम के द्वारा बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव के संबंध में रेलवे बोर्ड को विचार करने के लिए पत्र भेजा गया है. इसकी जानकारी पूर्व मध्य रेलवे के एडीआरएम विभूति बीण गुप्ता ने दी. वहीं, रेलवे बोर्ड की ओर से डीएम को आश्वासन भी दिया गया है कि जल्द ही बड़हिया स्टेशन पर ट्रेनों के ठहराव फिर से शुरू किया जाएगा.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.