ETV Bharat / state

लखीसराय: विकास हत्याकांड में एक गिरफ्तार, मिले कई सुराग

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 10:30 PM IST

Updated : Mar 23, 2021, 10:56 PM IST

लखीसराय में दो दिन पहले हुई हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. इस मामले में एक व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है.

लखीसराय एसपी सुशील कुमार
लखीसराय एसपी सुशील कुमार

लखीसराय: जिले में नगर थाना अंतर्गत किऊल के हाकिमगंज में 2 दिन पूर्व विकास सिंह की हत्या बाइक पर आए दो अपराधियों ने कर दी थी. जिसमें एक अन्य व्यक्ति भी जख्मी हुए थे. इस मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया. जबकि पुलिस ने दूसरी ओर हत्या के बाद एनएच 80 जाम करने वाले के विरुद्ध 200 अज्ञात लोगों के साथ 36 लोगों पर नामजद एफआइआर नगर थाना में की है.

लखीसराय पुलिस
लखीसराय पुलिस

ये भी पढ़ें- धरना दे रहे विधायक को पुलिस ने पीटा, 'माननीय' को एंबुलेंस से भेजा गया अस्पताल

पांच घंटे तक एनएच किया जाम
बताते चलें कि रविवार की देर शाम अज्ञात अपराधियों ने बाइक पर सवार होकर संध्या करीब 6 बजे अंधाधुंध फायरिंग कर हत्या की थी. रामाकांत यादव की हत्या के मामले में गवाही देने वाले उनके भांजे विकास यादव की गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी. इस हत्या में एक व्यक्ति प्रभु वर्मा को भी अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा लखीसराय गरी बिशनपुर NH-80 को जाम कर दिया और लगातार 5 घंटे तक यातायात को बाधित कर अपराधियों को पकड़ने की मांग कर रहे थे.

जाम नहीं करते तो पहले हो जाता उद्भेदन
इस घटना में अजीत यादव को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के बाद कई अहम सुराग पुलिस को मिले हैं. मिले सुराग के आलोक में विभिन्न ठिकानों पर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है. इस संबंध में लखीसराय के पुलिस कप्तान सुशील कुमार ने बताया कि हत्या के बाद विकास के परिजन अगर जाम नहीं करते तो पुलिस तुरंत अनुसंधान कर लेती. लेकिन पुलिस 5 घंटे तक उलझी रही.

बाइक के पहचान के बाद हुई गिरफ्तारी
व्यक्ति की गिरफ्तारी तब संभव हो सकी, जब घटनास्थल से जब्त बाइक के मालिक की पहचान हुई. पहचान के बाद बाइक मालिक ने बताया कि बाइक पूर्व में ही किसी दूसरे को बेच दिया था. जिसके बाद अनुसंधान के क्रम में अजीत कुमार बिंद की गिरफ्तारी हुई. इससे कई सुराग मिले, जिसमें यह पता चला कि बंगाल के जेल में बंद अपराधी रंजीत बिंद के इशारे पर ही विकास यादव की हत्या की गई. इस मामले के भी सुराग मिले हैं. जिस पर टीम काम कर रही है. जल्द ही कई अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

Last Updated : Mar 23, 2021, 10:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.