ETV Bharat / state

लखीसराय से वांछित नक्सली जानकी कोड़ा गिरफ्तार, IED विस्फोट से पुलिस बल पर हमले का आरोपी

author img

By

Published : Jan 3, 2023, 5:25 PM IST

लखीसराय के बरमसिया से कुख्यात नक्सली जानकी कोड़ा को गिरफ्तार (Maoist Janki Koda arrested from Lakhisara) किया गया. उसके विरुद्ध चानन थाना में कई कांड दर्ज हैं. इसके अलावा जिले के दूसरे थानों में भी उसपर मामला दर्ज है. साथ ही वह पुलिस पर हमला व नुकसान पहुंचाने के मामले में भी आरोपी रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

Etv Bharat
Etv Bharat

लखीसरायः बिहार के लखीसराय में कुख्यात नक्सली को गिरफ्तार किया गया है. जिले के विभिन्न कांडों में वांछित नक्सली जानकी कोड़ा को बरमसिया से पुलिस बल ने गिरफ्तार (Naxalite Janaki Koda arrested from Lakhisarai ) किया. इसके विरुद्ध तीन थानों में कई मामले दर्ज हैं. गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर पुलिस ने जानकी कोड़ा को गिरफ्तार किया है. इसके लिए कजरा और बरमसिया क्षेत्र में विशेष छापेमारी की गई.

ये भी पढ़ेंः बिहार STF को बड़ी कामयाबी, लखीसराय के दो वांछित नक्सली गिरफ्तार

एसएसबी और जिला बल ने मिलकर चलाया अभियानः लखीसराय पुलिस अधीक्षक और कमांडेंट 32वीं बटालियन एसएसबी के निर्देश पर कार्रवाई कर पुलिस बल ने नक्सली जानकी कोड़ा को गिरफ्तार किया. गुप्त सूचना के आधार पर कजरा थानाक्षेत्र के न्यू बरमसिया तथा न्यू बांकुरा क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान), 32वीं बटालियन एसएसबी कंपनी, चानन थाना पुलिस और तकनीकी सेल ने मिलकर सर्च अभियान चलाया. इस अभियान के तहत कई थानों में दर्ज कांडों में वांछित नक्सली जानकी कोड़ा को गिरफ्तार किया गया.

न्यू बरमसिया में वांछित नक्सली होने की मिली थी सूचनाः लखीसराय एसपी अभियान मोती लाल ने बताया कि गुप्त सूचना में मिली थी कि नक्सली जानकी कोड़ा को कजरा थाना क्षेत्र के न्यू बरमसिया तथा न्यू बांकुरा इलाके में भ्रमणशील पाया गया है. इस सूचना पर छापेमारी के लिए बरमसिया पहुंची पुलिस को संदेहास्पद स्थिति में एक संदिग्ध व्यक्ति छुपकर भागने की कोशिश करता दिखा. सुरक्षा बल ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया. उससे पूछताछ किये जाने पर उसने अपना नाम जानकी कोड़ा, पिता पुना कोड़ा, न्यू बरमसिया, थाना-कजरा, जिला-लखीसराय बताया.

जानकी के विरुद्ध कई थानों में दर्ज है मामलाः इसके बाद चानन और कजरा थाना में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज मिले. चानन में 2019 में मननपुर पंचायत के पूर्व मुखिया गणेश रजक के चालक छोटू साव की गोली मारकर हत्या करने का आरोप दर्ज है. वहीं पीरीबाजार थाना में 2019 में अंदर पहाड़ी की तरफ बीएमपी को नुकसान पहुंचाने के लिए आईईडी बम लगाकर पुलिस को जानमाल का नुकसान करने का आरोप को लेकर मामला दर्ज है. इसके अलावा पीरीबाजार थाना से करीब 35 किमी दूर ग्राम मनियारा में विध्वंसक नक्सली घटना को अंजाम देने और पुलिस बल पर गोली-बारी करने व भारी मात्रा में कारतूस बरामद होने का आरोप भी दर्ज है.

"सूचना मिली थी कि नक्सली जानकी कोड़ा को कजरा थाना क्षेत्र के न्यू बरमसिया तथा न्यू बांकुरा इलाके में भ्रमणशील पाया गया है. छापेमारी के लिए बरमसिया पहुंची पुलिस को संदेहास्पद स्थिति में एक संदिग्ध व्यक्ति सुरक्षा दल को देखते ही छुपते हुए भागने की कोशिश करता दिखा. सुरक्षा बल ने उस व्यक्ति को पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम जानकी कोड़ा बताया"- मोती लाल, एसपी अभियान, लखीसराय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.