ETV Bharat / state

पति और ससुराल की बेरुखी के बाद विवाहिता ने की खुदकुशी, प्यार के बाद 3 साल पहले की थी शादी

author img

By

Published : Jul 21, 2021, 3:38 PM IST

लखीसराय में प्रेम प्रसंग में शादी करने के बाद एक विवाहिता के खुदकुशी करने का मामला सामने आया है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

ससुराल नहीं ले जाने से नाराज विवाहिता ने की खुदकुशी
ससुराल नहीं ले जाने से नाराज विवाहिता ने की खुदकुशी

लखीसराय: बिहार के लखीसराय जिले के साबिकपुर में एक विवाहिता ने गले में फंदा डालकर (Woman Commits Suicide) खुदकुशी कर ली. घटना की सूचना के बाद आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. फिलहाल सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

ये भी पढ़ें : झाड़ियों में मिली युवती की सड़ी-गली लाश, दो थानों में चला टालमटोल

जानकारी के मुताबिक महिला ने तीन साल पहले प्रेम प्रसंग में अपने ही रिश्तेदार के घर में शादी की थी. लेकिन इस रिश्ते से दोनों परिवार के बीच अच्छा संबध नहीं बन पाया था और शादी के बाद से ही दोनों परिवार के बीच कहासुनी सहित तनाव बना रहा. जिसकी वजह से प्रेमिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

दरअसल नगर थाना के साविकपुर निवासी स्व. मुरारी सिंह की पुत्री खुशबु कुमारी ने प्रेम प्रंसग में जमुई के सोनो प्रखंड के निवासी प्रकाश कुमार के साथ तीन साल पहले शादी की थी. प्रकाश ने ये शादी परिवार से बगावत कर लखीसराय में की थी. लेकिन शादी के कुछ दिनों बाद प्रेमी प्रकाश लद्दाख सेना कैंप में ड्यूटी पर चला गया. तीन सालों तक खुशबु से मिलने के लिये लखीसराय आया-जाया करता था.

वहीं खुशबु ने प्रकाश के साथ रहने की कई बार जिद की, लेकिन प्रकाश के परिवार के द्वारा खुशबु को ससुराल ले जाने को लेकर 25 लाख की दहेज बतौर देने के बाद ही ले जाने की बात कही गई. नतीजा शादी के बाद खुशबु कभी ससुराल गयी ही नहीं. जिसके कारण पति प्रकाश और ससुर कारू सिंह की प्रताड़ना के बाद ही एक सुसाइड नोट लिखकर खुशबु ने गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

ये भी पढ़ें: लखीसराय: मर गई ममता! नवजात को जिंदा दफना रही थी मां... पड़ोसियों ने बचाया

इस संबंध में खुशबु के भाई गोपाल कुमार सिंह ने भी बताया कि शादी के तीन साल होने के बाद भी वो कभी अपने सुसराल नहीं जा सकी. पति प्रकाश कुमार, ससुर कारू सिंह के परिवार के द्वारा प्रताड़ित किये जाने की वजह से उनसे खुदकुशी कर ली है. वहीं लखीसराय के अनुमंडल पदाधिकारी रंजन कुमार और लखीसराय नगर थाना के अध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि परिजनों ने अब तक कोई शिकायत नहीं की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.