ETV Bharat / state

लखीसराय: वर्ल्ड टीबी डे को लेकर कार्यक्रम, 2025 तक यक्ष्मा को खत्म करने का लक्ष्य

author img

By

Published : Mar 24, 2021, 3:35 PM IST

लखीसराय में वर्ल्ड टीबी डे को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि टीबी के लिए निशुल्क जांच व दवाइयां दी जाती है. मरीजों को 6 माह तक इलाज के लिए दवा के साथ खाने के लिए प्रतिमाह 500 दिए जाते हैं.

वर्ल्ड टीबी डे
वर्ल्ड टीबी डे

लखीसराय: 24 मार्च को पूरे विश्व में यक्ष्मा दिवस मनाया जाता है. जिले में भी यक्ष्मा (टीबी) बीमारी के लिए लगातार जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं, आज डीएम की ओर से यक्ष्मा दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत सभी प्रकार के टीबी के लिए नि:शुल्क जांच व दवाइयां दी जाती हैं. मरीजों को 6 माह तक इलाज के लिए दवा के साथ खाने के लिए प्रतिमाह 500 दिए जाते हैं: संजय कुमार, डीएम

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड टीबी डे को लेकर जिला स्वास्थ्य समिति ने की बैठक, 2025 के टारगेट पर जोर

बता दें कि टीबी एक ऐसी बीमारी हैं जो मायकोइक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस बैक्टीरिया के कारण फैलती है. टीबी ज्यादातर फेफड़ों में होती हैं. इससे रोगी को खासी, जुखाम और बुखार भी हो जाता है. यह एक तरह का छूत का रोग है. अगर समय पर टीबी का इलाज ना कराया जाए तो यह रोगी की जान भी ले सकती है. टीबी को लेकर लोगों में जागरुकता भी जरुरी है. साथ ही ज्यादा दिनों तक खासी-सर्दी होने पर जल्द ही डॉक्टर से सलाह लें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.