ETV Bharat / state

लखीसराय: गणतंत्र दिवस को लेकर DM ने की बैठक, दिए कई निर्देश

author img

By

Published : Jan 9, 2021, 3:42 PM IST

लखीसराय में गणतंत्र दिवस को लेकर डीएम ने बैठक की. इस दौरान कई अहम निर्णय लिये गये. कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार झांकियां में कमी की गई है.

DM meeting in lakhisarai
DM meeting in lakhisarai

लखीसराय: समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में डीएम के नेतृत्व में आगामी गणतंत्र दिवस को लेकर तमाम प्रखंड, जिला सहित अन्य विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक हुई. डीएम ने समाहरणालय स्थित मंत्रणा भवन में अहम बैठक कर कई फैसले पर निर्णय लिया. यह फैसला कोरोना को लेकर और उपस्थित सभी पदाधिकारियों के बातों को ध्यान में रखते हुए लिया गया. जिसमें बच्चों के द्वारा देशभक्ति गीतों पर शिक्षक अपनी आवाज को बुलंद करेंगे.

कई सावधानियां बरतने का निर्दश
कोरोना संक्रमण के मद्देनजर झांकियां में इस बार कमी की गई है. 15 अगस्त के दिन जिस तरह से बच्चों के द्वारा परेड में कमी की गई थी, उसी तरह इस बार भी कई सावधानियां रखते हुए गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. जिसमें गांधी मैदान में 9.05, जिला समाहरणालय 9.45 पुलिस अधीक्षक कार्यालय में 9.55, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में 10.05, जिला परिषद में 10.15, अनुमंडल पदाधिकारी 10.25, कवैया थाना में 10.30 और पुलिस लाइन में 10.50 मिनट पर गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा. हालांकि शहर में भी सुबह 7:30 बजे से लेकर 11:00 बजे तक धूमधाम से मनाई जाएगी.

देखें वीडियो
"26 जनवरी को गांधी मैदान में झंडोत्तोलन होना है. जिसको लेकर सभी पदाधिकारियों की उपस्थिति में पिछले बार 15 अगस्त को कोरोना वायरस को देखते हुए जो भी सावधानियां बरती गई थी, ठीक उसी तरह इस बार भी 26 जनवरी के दिन बच्चों के द्वारा राष्ट्रीय गीत, भीड़-भाड़ और झांकियां नहीं निकाली जाएगी"- संजय कुमार, डीएम

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: कोरोना से बचाव के लिए सतर्कता बरत रहे स्‍कूल प्रबंधन, छात्रों की उपस्थिति रही कम

शिक्षक गायेंगे राष्ट्रीय गीत
इस बार राष्ट्रीय गीत बच्चों के जगह पर शिक्षक के द्वारा गायी जाएगी. अन्य बिंदुओं पर भी नजर रखते हुए 26 जनवरी धूमधाम से मनाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.