ETV Bharat / state

ई- कॉमर्स कंपनियों का मुद्दा काफी महत्वपूर्ण : उपमुख्यमंत्री

author img

By

Published : May 17, 2021, 5:24 PM IST

ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन के आयोजित वेबिनार में व्यापारियों ने उप मुख्यमंत्री किशोर प्रसाद के समक्ष अपनी समस्याों को रखा. इस दौरान डिप्टी सीएम ने समस्या को दूर करने का आश्वासन दिया है.

ई कॉमर्स कंपनियों का मुद्दा महत्वपूर्ण : तारकिशोर प्रसाद
ई कॉमर्स कंपनियों का मुद्दा महत्वपूर्ण : तारकिशोर प्रसाद

लखीसराय : ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर एसोसिएशन व CAIT द्वारा प्रायोजित वेबिनार में बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने राज्य के करीब 300 व्यापारियों से संवाद किया. उनकी विभिन्न समस्याओं को सुना और संगठन द्वारा दिए गए सुझावों को भी संज्ञान में लिया. लखीसराय के जिले के व्यापारियों ने इस वेबिनार में अपनी बातों को रखा.

ये भी पढ़ें : लखीसरायः DM ने सामुदायिक किचन का लिया जायजा, खुद परोसकर खिलाया खाना

व्यापारियों ने रखी अपनी बात
वेबिनार में ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय सीनियर उपाध्यक्ष विभूति प्रसाद ने बिहार में लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी उत्पादों की बिक्री व वितरण को लेकर अमेजन और फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियों को आड़े हाथों लेते हुए उपमुख्यमंत्री जी से तत्काल प्रभाव से इस पर प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई. क्योंकि बिहार में लॉकडाउन लगा हुआ है. कई ऐसे राज्यों के उदाहरण भी दिए गए जहां लॉकडाउन के दौरान गैर-जरूरी वस्तुओं की सप्लाई पूरी तरह से बंद है.

इसे भी पढ़ें : लखीसराय: नए गाइडलाइन को लेकर DM और SP के साथ खास बातचीत

डिप्टी सीएम ने दिया आश्वसान
वहीं संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष नवनीत केडिया ने उपमुख्यमंत्री को टेक्नोलॉजी में मोबाइल व्यापारियों की अहम भूमिका के बारे में अवगत कराया तथा लॉकडाउन एक्सटेंशन में व्यापारियों की भूमिका के बारे में जानकारी भी दी.

'ई- कॉमर्स कंपनियों का मुद्दा एक गंभीर विषय है. इस पर आपदा प्रबंधन टीम को व्यक्तिगत तौर पर संज्ञान लेने को कहेंगे.' :- तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री

बता दें कि वेबिनार में प्रदेश के सभी जोनल पदाधिकारी एवं प्रदेश अध्यक्ष शान्ति स्वरूप, उपाध्यक्ष मोहम्मद दिलशाद, अनिल बाजोरिया, नितिन कृष्णन, प्रमोद अग्रवाल, कन्हैया कुमार लखीसराय से सचिव प्रीत सिंह चावला एवं अजय कुमार ने योजनाबद्ध तरीके से इस पर कार्य करने पर विशेष बल दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.