ETV Bharat / state

लखीसराय सदर अस्पताल में एक्सपर्ट टेक्निकल की कमी, 6 दिनों में 20 मरीजों ने तोड़ा दम

author img

By

Published : Apr 24, 2021, 6:25 PM IST

Updated : Apr 24, 2021, 7:38 PM IST

टेक्निकल एक्सपर्ट स्वास्थ्यकर्मियों की कमी से सदर अस्पताल की व्यवस्था चरमरा गई है. जिस वजह से इलाज के अभाव में पिछले 6 दिनों से 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है.

लखीसराय सदर अस्पताल
लखीसराय सदर अस्पताल

लखीसराय: कोरोना की दूसरी लहर ने राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. अस्पताल में ऑक्सीजन, बेड, वेंटिलेटर की कमी से लगातार मरीजों की मौत हो रही है. सदर अस्पताल की व्यवस्था भी चरमराई गई है. जिले में अब तक 20 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है. वहीं, अस्पताल प्रशासन व्यवस्था को सुधारने का लगातार दावा कर रहा है.

ये भी पढ़ें: सदर अस्पताल का हाल बेहाल, बिजली नहीं रहने के कारण नहीं हो पा रहा एक्स-रे

मरीजों की लगातार हो रही मौत
जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर चार गुना ज्यादा हो गई है. जिसकी वजह से सदर अस्पताल में पॉजिटिव मरीजों की मौत का तांडव मचा हुआ है. बता दें कि पिछले 6 दिनों में 20 लोगों की मौत हो चुकी है. दूसरी ओर कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 900 पार कर गई है. शनिवार को भी दो लोगों की अस्पताल में मौत हो गई. इस वजह से कोई चिकित्सक या कर्मी भी मरीजों को देखने को तैयार नहीं हैं.

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: लखीसराय : कोरोना को लेकर पीडीएस डीलरों के साथ एसडीओ ने की बैठक, दिये कई निर्देश

एक्सपर्ट की कमी से इलाज प्रभावित
लावारिस की तरह पॉजिटिव मरीजों का शव अस्पताल में जहां तहां बिखरा पड़ा नजर आ रहा है. इस संबंध में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. विपिन कुमार ने कहा कि ऑक्सीजन के अलावे कई प्रकार की सामग्री अस्पताल में मौजूद है. इसके बाद भी जो ऑक्सीजन और वेंटिलेटर मरीजों को लगाने के लिए एक्सपर्ट कर्मी नहीं हैं. जिसके कारण कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो रही है. शहर में अबतक कुल 883 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

Last Updated : Apr 24, 2021, 7:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.