ETV Bharat / state

किशनगंज में चुनाव प्रचार के दौरान मुखिया प्रतिनिधि को मारी गोली, गंभीर हालत में सिलीगुड़ी रेफर

author img

By

Published : Dec 2, 2021, 8:38 AM IST

किशनगंज के कोचाधामन प्रखंड में पंचायत चुनाव के प्रचार के (Shot During Panchayat Election Campaign) दौरान बदमाशों ने एक मुखिया प्रतिनिधि को सीने में गोली मार दी और मौके से फरार हो गये. घटना की सूचना के बाद पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है.

किशनगंज में चुनाव प्रचार के दौरान मुखिया प्रतिनिधि को मारी गोली
किशनगंज में चुनाव प्रचार के दौरान मुखिया प्रतिनिधि को मारी गोली

किशनगंज : बिहार के किशनगंज जिले में (Kishanganj Crime News ) के कोचाधामन प्रखंड के बड़ीजान पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फुरकान आलम गोली मार दी. बुधवार की देर शाम हथियारबंद बदमाशों ने घटना को ( Criminals Shot Mukhiya Representative) अंजाम दिया है. गम्भीर रूप से घायल मुखिया प्रतिनिधि को एमजीएम मेडिकल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. वहां हालत गम्भीर देख सिलीगुड़ी रेफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : कटिहार में जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, पत्थरबाजी में दो लोगों की आंखें फूटी

जानकारी के मुताबिक फुरकान आलम अपने मुखिया प्रतिनिधि के लिए पोठिमारी गांव में चुनाव प्रचार कर रहे थे इसी दौरान बेखौफ हथियारबंद अपराधियों ने उनपर फायरिंग (Shot During Panchayat Election Campaign) कर दी. गोली फुरकान के सीने में लगी है. घटना की सूचना मिलने के बाद एमजीएम मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे जदयू के पूर्व कोचाधामन विधायक मुजाहिद आलम ने कहा कि उनकी पत्नी फरहत खानम इस बार चुनाव लड़ रही है.

चुनाव प्रचार के दौरान मुखिया प्रतिनिधि को मारी गोली

जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने बताया कि बताया इससे पहले उनकी मां फातिमा बेगम मुखिया थी. उन्होंने कहा कि घटना काफी दुखद है. उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों से बात कर दोषियों के जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं घटना के बाद इलाके में दहशत व्याप्त है. फिलहाल फुरकान की स्थिति गंभीर बनी हुई है. अपराधियों ने फुरकान को सीने में गोली मारी है.

इधर सूचना मिलने पर कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गये.एसपी कुमार आशीष ने भी थानाध्यक्ष को बदमाशों की गिरफ्तारी का निर्देश दिया है. एसपी कुमार ने बताया कि घटना में शामिल बदमाशों की पहचान की जा रही है. गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है. शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- कटिहार पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, लूटपाट गिरोह का सरगना गिरफ्तार

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.