ETV Bharat / state

किशनगंज: दोपहर बाद से बूथों पर महिलाओं की कतार

author img

By

Published : Nov 7, 2020, 5:05 PM IST

करीब 12 बजे से 2 बजे तक कई बूथों में महिला मतदाता नदारद थी, लेकिन 2 बजे के बाद कई बूथों पर महिला मतदाताओं की कतार देखने को मिली.

s
s

किशनगंज: शहर के मतदान केंद्र में दोपहर के बाद महिला मतदाताओं की कतार लगने लगी है. महिला मतदाता घर के कामकाज और रसोई से फ्री होकर बूथों की और आने लगे. करीब 12 बजे से 2 बजे तक कई बूथों में महिला मतदाता नदारद थी, लेकिन 2 बजे के बाद कई बूथों पर महिला मतदाताओं की कतार देखने को मिली.

35 मिनट तक बाधित रहा मतदान
खगरा स्थित मध्य विद्यालय पासवान टोला से बनाए गए बूथ संख्या 266 और 267 पर कई मतदाताओं को परेशानी झेलनी पड़ी. क्योंकि सहायक मतदान केंद्र बनाने से आधा वोटरों को अन्य जगह शिफ्ट किया गया है. जिससे कई मतदाताओं को एक बूथ से दूसरे बूथ के चक्कर काटने पड़े. बूथ संख्या 266 पर ईवीएम मशीन में तकनीकी खराबी होने के कारण करीब 35 मिनट तक मतदान बाधित रहा. हालांकि प्रशासन ने मशीन ठीक कराने में तत्परता दिखाई.

पेश है रिपोर्ट

10 नवंबर को वोटों की गिनती
सेक्टर मजिस्ट्रेट कमर किशोर झा ने बताया कि बता कि 10 बजे के करीब बूथ नंबर 266 पर ईवीएम खराब हुआ था. उसे तत्काल ठीक कर पुनः मतदान शुरू कराया गया. बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में तीसरे चरण में किशनगंज सहित 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग जारी है और वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.