ETV Bharat / state

किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, रेत माफिया ने लाठी-डंडे से धुना, भाग कर बचाई जान

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 14, 2023, 8:10 PM IST

किशनगंज में पुलिस टीम पर हमला
किशनगंज में पुलिस टीम पर हमला

Attack On Police Team In Kishanganj: रेत माफियाओं मनोबल लगातार काफी बड़ा हुआ है. अवैध बालू भंडारण की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस पर रेत माफियाओं ने हमला कर दिया. इस हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. सभी का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर.

किशनगंज: बिहार के किशनगंज में बालू माफिया ने खनन विभाग की टीम पर हमला का मामला सामने आया है. दरअसल सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव में अवैध बालू भंडारण की सूचना पर छापेमारी करने गए थे. इसी दौरान रेत माफिया ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. हमले में पांच पुलिसकर्मी बुरी तरह घायल हो गये. उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

किशनगंज में पुलिस टीम पर हमला: मिली जानकारी के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के महीनगांव पंचायत में छापेमारी करने गई खनन विभाग व पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. अवैध बालू भण्डारण में संलिप्त रेत माफियाओं ने टीम पर अचानक लाठी व डंडे से हमला कर दिया. घटना बुधवार की देर रात की है. हमले में एक सब इंस्पेक्टर, दो सिपाही एक होमगार्ड की जवान और एक खनन विभाग का चालक घायल हो गये.

10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज: हमले में घायल पुलिस कर्मियों को प्राथमिक उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां से बेहतर इलाज के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया. जबकि खनन विभाग के घायल चालक और होमगार्ड को इलाज के लिए सीधे मेडिकल कॉलेज लाया गया. मामले में खान निरीक्षक सौरव गुप्ता के बयान पर सदर थाने में 6 नामजद व 10-12 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

एसडीएम और एसडीपीओ ने ली जानकारी: घटना की सूचना पर गुरुवार की सुबह एसडीएम लतीफुर रहमान व एसडीपीओ गौतम कुमार सदर थाना पहुंचे और घटना को लेकर खान निरीक्षक से आवश्यक जानकारी ली. हमले में अवर निरीक्षक विनोद कुमार को भी चोटें आई. हमले के बीच पुलिस व खनन विभाग की टीम किसी तरह से वहां से निकली. मामले में खनन विभाग के द्वारा उक्त स्थल से 1 लाख 31 हजार 184 रुपये की क्षति का आकलन किया गया है.

"अवैध बालू खनन व भंडारण की सूचना खनन विभाग की टीम को मिली थी.सूचना पर टीम मौके पर पहुंची थी. कार्रवाई के दौरान सभी मौके से फरार हो गए. आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई को लेकर छापेमारी की जाएगी." -लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीएम

"दोषियों को चिह्नित किया जा रहा है. दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. इसके लिए महीन गांव के आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है." - गौतम कुमार, एसडीपीओ

पोठिया में भी पुलिस पर हुआ था हमला: बता दें कि 5 दिसंबर को पोठिया थाना क्षेत्र के चामरानी बालूघाट पर छापेमारी के दौरान रेत माफियाओं ने टीम पर हमला कर दिया था. जिससे कई होमगार्ड की जवान और खनन विभाग के कर्मी घायल हुए थे. किस मामले को लेकर पोठिया थाने में 6 दिसंबर को 21 लोगों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज करवाई गई थी, लेकिन अब तक 21 लोगों में मात्र एक रेत माफिया की गिरफ्तारी पुलिस ने की थी.

ये भी पढ़ें
पटना में पुलिस टीम पर हमला, अतिक्रमण खाली करवाने गए थे दानापुर

किशनगंज में पुलिस पर पथराव, एसपी समेत 6 पुलिसकर्मी घायल

किशनगंज में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, CCTV फुटेज आया सामने

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.