ETV Bharat / state

किशनगंज: थाना परिसर से ऊंट की चोरी, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

author img

By

Published : Sep 2, 2020, 1:08 PM IST

जिले के थाना परिसर से एक ऊंट के चोरी होने का मामला सामने आया है. इस मामले को लेकर ध्यान फाउंडेशन के प्रबंधक ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. हालांकि ऊंट की बरामदगी कर ली गई है. इसके साथ ही पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी कर रही है.

camel theft from police station
थाना से ऊंट की चोरी

किशनगंज: जिले में सबसे सुरक्षित स्थान माने जाने वाले थाना परिसर से ही चोरों ने एक ऊंट की चोरी की घटना को अंजाम दिया. थाना परिसर से ऊंट चोरी के बाद पूरे पुलिस महकमे में खलबली मच गई. हालांकि कुछ ही देर के बाद पुलिस ने चोरी की गई ऊंट को बरामद कर लिया.

थाना से ऊंट की चोरी
ऊंट चोरी मामले को लेकर ध्यान फाउंडेशन के प्रबंधक के लिखित शिकायत पर सदर थाना में बालुचुक्का निवासी जहांगीर मुंशी और कागजिया बस्ती निवासी भोला के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. उत्तर प्रदेश के बागपत से एक मिनी ट्रक में सात ऊंटों को लादकर बंग्लादेश ले जाया जा रहा था. वहीं गुप्त सूचना पर सदर पुलिस ने बीते गुरुवार को 7 ऊंटों को जब्त किया था और छह तस्करों को गिरफ्तार किया था. पुलिस ने मुक्त कराए गए ऊंटों की देखभाल का जिम्मा स्थानीय ध्यान फाउंडेशन संस्था को सौंपा.

आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
ध्यान फांउडेशन के प्रबंधक ने बताया कि सात में से छह ऊंटों को देखभाल के लिए वे गोशाला ले गए. एक ऊंट बीमार था. इस कारण उसे थाना परिसर में ही छोड़ दिया गया. सोमवार रात कुछ युवकों ने सदर थाना से एक ऊंट को वाहन में लादकर ले जाने का प्रयास करने लगे. वहीं खोजबीन के दौरान पता चला कि ऊंट को जहांगीर मुंशी और भोला ने कुछ मजदूरों की सहायता से थाना परिसर से ध्यान फाउंडेशन में ले जाने की बात कहकर चुरा लिया है.

चोरों ने ऊंट को कागजिया बस्ती स्थित खटाल में छुपाकर रखे जाने की बात भी सामने आई. सदर थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार ने बताया कि चोरी की गई ऊंट को बरामद कर लिया गया है. इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.