ETV Bharat / state

Bihar Politics: नीतीश कुमार को क्यों कहते हैं 'पलटू राम'? ओवैसी ने किशनगंज में खोला 'राज'

author img

By

Published : Mar 19, 2023, 9:22 PM IST

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बिहार की राजनीतिक हलचल बढ़ी हुई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हाल ही में बिहार का दौरा किया था तो वहीं महागठबंधन के नेताओं ने सीमांचल में बड़ी रैली की थी. अब AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी सीमांचल के दो दिवसीय दौरे (Asaduddin Owaisi Seemanchal visit ) पर हैं. आज उन्होंने किशनगंज में सभा को संबोधित किया. पढ़ें पूरी खबर.

असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी

किशनगंजः AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी दो दिवसीय दौरे पर सीमांचल आए हुए हैं. रविवार को सीमांचल दौरे के दूसरे दिन बहादुरगंज विधान सभा क्षेत्र के लोहागड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के ऊपर जमकर निशाना (Asaduddin Owaisi attack on Nitish) साधा. ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार कभी बीजेपी से निकाह करते हैं फिर उसे तलाक देते हैं, तो कभी तेजस्वी के साथ वलीमा करते हैं और उसका साथ छोड़ते हैं. इसी लिए उनका नाम पलटू राम पड़ गया है.

इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'चुनाव के समय में ही ओवैसी को क्यों याद आते हैं सीमांचल के लोग', पप्पू यादव के सवाल

दिल्ली का रास्ता सीमांचल से जाता है: ओवैसी ने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं लेकिन, दिल्ली का रास्ता सीमांचल से जाता है. अख्तरुल ईमान और ओवैसी सीमांचल में खड़ा है, सपना साकार होने नहीं दिया जायेगा. औवेसी ने पार्टी छोड़ने वाले बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी व कोचाधामन विधायक इजहार आशफी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अब वो कभी चुनाव नहीं जीत सकते. उन्होंने बिहार के वैशाली सहित अन्य जिलों में हुई मुस्लिम समाज के युवक-युवतियों की हत्या को लेकर भी सवाल खड़े किये हैं.

नीतीश कुमार ने सीमांचल को ठगा: लोहागाड़ा में जनसभा के बाद एआईएमआईएम सुप्रीमो असद्दुदीन ओवैसी का काफिला पौआखाली एलआरपी चौक पहुंचा. जहां कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके उपरांत वे खारुदह के महानन्दा नदी स्थित भेरभेरी घाट की ओर निकल गए, जहां उन्होंने महानंदा नदी को पैदल पार किया. इस दौरान औवेसी ने कहा नीतीश कुमार ने सीमांचल को ठगा है. इसी का नतीजा है कि अबतक महानंदा नदी पर पुल नहीं बना है.

"नीतीश कुमार कभी बीजेपी से निकाह करते हैं फिर उसे तलाक देते हैं, तो कभी तेजस्वी के साथ वलीमा करते हैं और उसका साथ छोड़ते हैं. इसी लिए उनका नाम पलटू राम पड़ गया है"- असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.