ETV Bharat / state

सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन सख्त, जिले के सभी स्कूल, सिनेमा हॉल तत्काल बंद

author img

By

Published : Mar 15, 2020, 7:49 AM IST

Updated : Mar 15, 2020, 8:20 AM IST

कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार की ओर से जारी दिशा निर्देश के बाद किशनगंज जिला प्रशासन ने एतिहात के तौर पर तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जिले के सभी स्कूल, सिनेमा हॉल और सभी तरह के पब्लिक प्लेस को तत्काल बंद कर दिया है.

किशनगंज
किशनगंज

किशनगंज: जिले में सरकार के आदेश के बाद जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए जिले के सभी स्कूल, सिनेमा हॉल और सभी तरह के पब्लिक प्लेस को तत्काल बंद कर दिया है. साथ ही किशनगंज मे एक महिने से चल रहे खगड़ा मेला को भी जिलाधिकारी ने बंद करवा दिया और जल्द से खाली करने का आदेश दिया है.

किशनगंज
बंद करवाया गया सिनेमा हॉल

किशनगंज के जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि अपर सचिव के आदेश के बाद जिले के सभी स्कूल व सिनेमा हॉल को 31 मार्च 2020 तक के लिए बंद करा दिए गए हैं. साथ ही उन सभी जगहों पर भी रोक लगा दी गई है. जहां पर लोगों की भीड़ एकट्ठा हो सकती है. जैसे की पार्क और कई पब्लिक प्लेस.

पेश है रिपोर्ट

एतिहात के तौर पर तैयारी पूरी
जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि जिले मे कोरोना वायरस से बचाव के लिए एतिहात के तौर पर तैयारी की गई है. अस्पताल में आईसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं और सभी तरह के मेडिकल किट की व्यवस्था की गई है. वहीं, सदर अस्पताल में मुफ्त में मास्क दिए जा रहे है और जागरुकता भी फैलाया जा रहा है.

किशनगंज
मेले को भी करवाया गया बंद
Last Updated : Mar 15, 2020, 8:20 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.