ETV Bharat / state

Khagaria Crime News: घर पर आकर अपराधियों ने वार्ड सदस्य को गोलियों से भून डाला, पहले पिता का भी रेता था गला

author img

By

Published : Apr 1, 2023, 3:01 PM IST

खगड़िया में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या
खगड़िया में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या

खगड़िया में वार्ड सदस्य को अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. आक्रोशित स्थानीय लोगों ने एनएच 31 को जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की छानबीन शुरू कर दी है. पढे़ं पूरी खबर...

खगड़िया: बिहार के खगड़िया में वार्ड सदस्य की गोली मारकर हत्या (Ward member shot In khagaria) कर दी गयी. परसाहा थाना इलाके में वार्ड सदस्य की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढे़ं- Madhubani Crime: ट्यूशन पढ़ाकर घर लौट रहे शिक्षक की गोली मारकर हत्या, गोलीबारी से दहशत

मुखिया की गोली मारकर हत्या: शहर के पसराहा थाना के पीपरपांती गांव में अपराधियों ने वार्ड सदस्य बमबम सिंह को गोली मार दी. जख्मी हालत में बमबम सिंह को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेजा गया. जहां रास्ते में ही उनकी मौत हो गई. वार्ड पार्षद की हत्या के बाद आक्रोशित लोगों ने शव के साथ पसराहा थाना के पास एनएच 31 को पूरी तरह से जाम कर दिया.

पुलिस ने हटाया सड़क जाम: जानकारी मिलने के बाद गोगरी एसडीपीओ ने घटनास्ठल पर जाकर आक्रोशितों को शांत कराया और सड़क जाम को समाप्त किया. बताया जा रहा है कि गांव के पुराने विवाद में वार्ड सदस्य की हत्या की घटना को अंजाम दिया गया. जानकारी के मुताबिक घटना उस समय घटी जब बमबम सिंह अपने आवास पर बैठे थे. तभी छह की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने गोलियों से भून दिया. उसके बाद वहां से फरार हो गये.

पिता की भी गला रेतकर हुई थी हत्या: इस मामले में वार्ड सदस्य के परिजनों का कहना है कि इससे पहले बमबम सिंह के पिता को भी अपराधियों ने गला रेतकर हत्या कर दी थी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

"इससे पहले बमबम सिंह के पिता की भी गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. वैसे ही आज बेटे को गोली मारकर अपराधी फरार हो गये. मेरी तो दुनिया ही उजड़ गयी है."- रीता देवी, बमबम सिंह की मां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.