ETV Bharat / state

khagaria News: गंडक पर बने नये पुल के क्षतिग्रस्त होने के बाद अब पुराने पुल से यातायात शुरू करने की तैयारी

author img

By

Published : Jul 29, 2023, 10:14 PM IST

खगड़िया में बूढ़ी गंडक नदी पर नवनिर्मित पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद 20 जुलाई से इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित है. जिससे सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों की परेशानी बढ़ गई है. अब NH 31 गंडक नदी के ऊपर बने पुराने पुल से यातायात शुरू करने की व्यवस्था की जा रही है. पढ़ें, पूरी खबर.

khagaria News:
khagaria News:

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले से होकर गुजरने वाली बूढ़ी गंडक नदी पर नवनिर्मित पुल का हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के बाद 20 जुलाई से इस मार्ग पर वाहनों का परिचालन बाधित है. जिससे सड़क मार्ग से यात्रा करने वालों की परेशानी बढ़ गई है. अब इस पुल के मरम्मत का कार्य चल रहा है. इस पुल से यातायात का परिचालन 31 जुलाई तक शुरू कर लेने की संभावना है.

इसे भी पढ़ेंः khagaria Bridge damaged : वैकल्पिक रूट पर यातायात व्यवस्था बनाये रखने को 20 जगहों पर पुलिस और मजिस्ट्रेट तैनात

"बूढ़ी गंडक नदी का आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त पुल के समानांतर स्थित पुराने पुल का रिहैबिलिटेशन कार्य राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी, पटना) की देख-रेख में परियोजना के ईपीसी कांट्रैक्टर मेजर्स पुंज लॉयड के द्वारा किया जा रहा है. इस पुल से यातायात का परिचालन 31 जुलाई तक शुरू कर लेने की संभावना है."- एनएचएआई के परियोजना निदेशक

चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगाः नवनिर्मित पुल के क्षतिग्रस्त होने की उच्च स्तरीय जांच व क्षतिग्रस्त पुल को तोड़ कर उसका फिर से निर्माण करने की मांग को लेकर विभिन्न राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के द्वारा शुक्रवार को पुराने पुल पर धरना दिया गया था. युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेन्द्र सिंह त्यागी ने कहा कि यदि एक सप्ताह के अंदर सरकार नये सिरे से क्षतिग्रस्त पुल के निर्माण की घोषणा नहीं करती है तो चरणबद्ध आंदोलन किया जायेगा.

परिचालन सामान्य होने की आसः मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्मित क्षतिग्रस्त पुल की जांच एवं अग्रेतर रेक्टिफिकेशन के लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति द्वारा नवनिर्मित पुल की जांच आगामी सप्ताह में प्रस्तावित है. लोगों की उम्मीद प्रशासन के उस दावे पर टिकी है जिसके तहत 1अगस्त के पूर्व परिचालन सामान्य करने का दावा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.