ETV Bharat / state

खगड़िया: दो गुटों में हिंसक झड़प, युवक की मौत

author img

By

Published : Oct 16, 2019, 2:33 PM IST

परिजनों का कहना है कि मोहम्मद उस्मान की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस परिजन के आवेदन का इंतजार कर रही है.

युवक की मौत

खगड़िया: जिले के नवटोलिया गांव में दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई. जिसमें ग्रामीणों ने युवक पर ईंट-पत्थर से वार कर दिया. जिससे युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. जिसके बाद परिजन आनन-फानन में युवक को अस्पताल लेकर गए. लेकिन वहां इलाज के दौरान मोहम्मद उस्मान की मौत हो गई. वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

इलाज के दौरान हुई मौत
वहीं, युवक की पहचान मोरकाही थाना इलाके के नवटोलिया निवासी मोहम्मद उस्मान के रुप में हुई है. बताया जाता है कि मोहम्मद उस्मान नशे की हालत में गांव में हंगामा कर करा था. इसी दौरान उसकी ग्रामीणों से मारपीट हो गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने उस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया.

दो गुटों में हुुई मारपीट में एक युवक की मौत

नहीं दर्ज हुआ है केस
मोहम्मद उस्मान के परिजन उसके नशे में होने की बात से साफ इंकार कर रहे हैं. उनका आरोप है कि उस्मान की हत्या की गई है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक केस दर्ज नहीं किया है. पुलिस परिजन के आवेदन का इंतजार कर रही हैं. हालांकि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Intro:ईट -पत्थर से हुए हमले में एक युवक की मौत...Body:Slug -ईट -पत्थर से हुए हमले में एक युवक की मौत...
Anchor -खगड़िया में मामूली बात को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हुई है ।जिसमे ईट-पत्थर से हुए हमले में एक युवक की मौत हो गयी है।मोहम्मद उस्मान नाम के युवक की इलाज के दौरान बेगूसराय में मौत हुई है। घटना मोरकाही थाना इलाके के नवटोलिया की है। हालांकि दूसरे गुट के तरफ से कोई जख्मी या हताहत नही हुआ है।खबरों के बारे में बताया जाता है कि मोहम्मद उस्मान नशे की हालत में गांव में कल हंगामा कर करा था।इसी दौरान मृतक और ग्रामीण के बीच मारपीट हुई। जिसमें उस्मान गंभीर रूप से घायल हुआ।जिससे इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया।जंहा इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी।हालांकि पुलिस और परिजन नशे की हालत में युवक के होने से साफ इंकार कर रहा है।पुलिस दो गुटों में हुई मारपीट में घटना होने की बात कह रही है।जबकि परिजन हत्या होने की बात कह रहा है। इस मामले में अब तक केश भी दर्ज नही हुआ है।पुलिस परिजन के आवेदन का इंतजार कर रही है ।हालांकि पुलिस लाश को आपने कब्जे में लेकर पस्तमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.