ETV Bharat / state

Khagaria Crime News: पड़ोसी से झगड़ा करने से मना करने पर चाचा की हत्या

author img

By

Published : Nov 27, 2021, 3:50 PM IST

बिहार के खगड़िया (Khagaria Crime News) में 10 धुर जमीन की लड़ाई में बीच बचाव करने गए चाचा को भतीजे ने रॉड से पीटकर मौत के घाट उतार दिया. भीड़ से बचने और गांव वालों को भगाने के लिए आरोपी ने पिस्टल से 5 राउंड फायरिंग भी की, जिससे गांव में दहशत का माहौल है. पढ़ें पूरी खबर..

Khagaria Crime News
Khagaria Crime News

खगड़िया: जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में रिश्तों का कत्ल कर दिया गया. 10 धुर जमीन का झंझट (Murder Due To Land Dispute) शांत कराने गए चाचा की भतीजे ने रॉड से पीटकर हत्या (Khagaria Crime News) कर दी है. मृतक की पहचान छोटी कोठिया गांव निवासी स्व समोली यादव के पुत्र किशुन यादव (55 वर्षीय) के रूप में हुई है. घटना की सूचना पर गांव पहुंची मुफ्फसिल थाना पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

यह भी पढ़ें- Bettiah: जमीन विवाद में हिंसक झड़प, एक की मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने जमकर किया बवाल

बताया जा रहा है कि चाचा अपने भतीजे को पड़ोसियों से लड़ाई झंझट करने से मना करता था. जिसको लेकर भतीजा और उसका परिवार किशुन यादव का विरोध करते थे. घटना में मृतक की पत्नी व एक बेटा भी घायल हुए हैं. चाचा की हत्या के बाद गांववालों की भीड़ जमा हो गई थी. भतीजे ने भीड़ से खुद को बचाने के लिए फायरिंग शुरू कर दी. हत्यारोपी ने 5 राउंड फायरिंग (Firing In Khagaria) की और मौके से भाग निकला.

यह भी पढ़ें-VIDEO: इतनी हैवानियत तालिबान में भी नहीं होगी, एक घसीटता रहा, दूसरा पीटता रहा

मुफसिल थाना अध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमरी की जा रही है. घटना के बाद मृतक की पत्नी राधा देवी का रो रोकर बुरा हाल है. बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात करीब 10 बजे मृतक और उनकी पत्नी साथ बैठकर खाना खा रहे थे. तभी घर के बाहर हल्ला सुन किशुन यादव बाहर निकले, जहां उन्होंने अपने भतीजे विपिन यादव को पड़ोसी के साथ लड़ाई करते देखा.

यह भी पढ़ें- क्या आपने देखा है महिलाओं का 'दंगल', यहां देखें
चाचा किशुन यादव ने भतीजे विपिन यादव को पड़ोसी से झगड़ा करने से मना किया. जिसके बाद भतीजे ने उनपर और उनकी पत्नी और बेटे पर रॉड से हमला कर दिया. इधर बीच बचाव के लिए जुटे ग्रामीणों पर भी आरोपी विपिन ने 5 राउंड गोली चला दी. जिसके कारण लोग घटना स्थल से भाग गए. बताया जा रहा है कि चाचा किशुन यादव की मौत (Nephew Killed Uncle In Khagaria) घटनास्थल पर ही हो गई थी.

यह भी पढ़ें- जमीन विवाद में बड़े भाई ने की थी छोटे की हत्या, सहरसा पुलिस ने 12 घंटे के अंदर किया जैकी हत्याकांड का खुलासा

घटना के संबंध में मृतक की पत्नी राधा देवी ने बताया कि आरोपी विपिन कानपुर में रेलवे की जॉब करता है. जिसे पिता के स्थान पर अनुकंपा के तहत नौकरी मिली है. राधा देवी ने बताया कि उनके पति से आरोपी पड़ोसियों के साथ लड़ाई में मदद चाहता था. लेकिन चाचा लड़ाई को समाप्त करना चाहते थे.

शुक्रवार को जब आरोपी अपने पड़ोसी सिकंदर यादव से लड़ाई कर रहा था, जो रास्ते के 10 धुर जमीन के लिए था. उस समय भी चाचा ने बीच बचाव करने की कोशिश की थी. जिससे गुस्साए भतीजे ने चाचा की ही जान ले ली. मुफसिल पुलिस ने बताया कि पीड़ित पक्ष की ओर से आवेदन मिलते ही जल्द कार्रवाई की जाएगी. इधर खगड़िया में फायरिंग के बाद दहशत का माहौल है.

नोट: इस तरह के मामलों की पुलिस से शिकायत करने के लिए इन नंबरों 100, 18603456999 पर संपर्क किया जा सकता है.

नोट: ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.