ETV Bharat / state

JAP कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, विशेष राज्य का दर्जा, MSP की गारंटी सहित 5 मांगों को लेकर प्रदर्शन

author img

By

Published : Jan 10, 2022, 5:04 PM IST

खगड़िया के मानसी स्टेशन पर ट्रेन रोककर जाप कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन (JAP Protest) किया. ये बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, एमएसपी की गारंटी सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे.

JAP Protest
JAP Protest

खगड़ियाः बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, किसानों के लिए एमएसपी की गारंटी सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर जनाधिकार पार्टी ने बिहारभर में सोमवार को प्रदर्शन (Jap Protest by Stopping Train in Khagaria) किया. इस कड़ी में जाप नेताओं ने खगड़िया जिले के मानसी स्टेशन पर ट्रेन रोककर घंटो तक प्रदर्शन किया और सरकारी विरोधी नारे लगाए.

इसे भी पढ़ें- बिहार को विशेष राज्‍य का दर्जा देने की मांग: जाप कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर रोकी ट्रेन

प्रदर्शन कर रहे जाप(लो) के खगड़िया जिलाध्यक्ष कृष्णानंद यादव एवं जन अधिकार युवा परिषद के जिला अध्यक्ष अभय कुमार गुड्डू के नेतृत्व में रेल चक्का जाम किया गया. मानसी जंक्शन पर हाटे बाजार एक्सप्रेस को रोककर जाप कार्यकर्ताओं ने एमएसपी लागू करने, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने, किसानों को उचित दाम पर खाद मुहैया करवाने के साथ ही वार्ड सचिवों की नौकरी स्थाई की मांग की.

जाप कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर किया प्रदर्शन

जाप जिलाध्यक्ष ने बताया कि केन्द्र सरकार बिहार के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. राज्य सरकार की नीतियां भी जनता के हित में नहीं है. युवा शक्ति के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नागेंद्र सिंह त्यागी ने कहा कि जिस तरह से नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों पर हमले हो रहे हैं, यह चिंता का विषय है.

इसे भी पढ़ें- जरूर कोई बात है! RJD प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने फिर कहा- 'दावे में दम दिखेगा.. तब पता चलेगा'

पुलिस प्रशासन ना तो पीड़ित परिवार के आवेदन पर ध्यान देती है और ना ही सूचना के बाद बचाव हेतु कार्रवाई करती है. पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाते हुए नेताओं ने कहा कि पुलिस आम लोगों की सुरक्षा के लिए काम नहीं कर रही हैं. उन्होंने बिहार सरकार से जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए उन्हें शस्त्र का लाइसेंस या सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाने की मांग की.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.