ETV Bharat / state

खगड़िया: तेजी से हो रहा कोसी नदी में कटाव, समय रहते नहीं हुई कार्रवाई तो कई गांव हो सकते हैं विलीन

author img

By

Published : Dec 22, 2019, 1:50 PM IST

कोसी नदी के कटाव में अबतक किसानों की 4 एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन विलीन हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द कटाव निरोधी काम शुरू नहीं कराया, तो गांव का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा.

khagaria
कोसी का कटाव

खगड़िया: जिले के बेलदौर प्रखंड के बलैठा गांव में कोसी अपना रौद्र रूप दिखा रही है. गांव के पास कोसी नदी के कटाव ने बहुत तेज गति पकड़ लिया है. कटाव की रफ्तार को देखकर गांव के लोगों में भय का माहौल है. यदि समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो पूरा गांव कोसी में विलीन हो सकता है.

प्रतिदिन कोसी में विलीन हो रही जमीन
स्थानीय लोगों ने बताया कि बलैठा पंचायत भवन के पश्चिम में कोसी नदी का कटाव लगभग एक सप्ताह से जारी है. नदी के कटाव में अबतक किसानों की 4 एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन विलीन हो चुकी है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि जिला प्रशासन ने जल्द से जल्द कटाव निरोधी काम शुरू नहीं कराया, तो गांव का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा. प्रतिदिन 1-2 फीट जमीन कोसी नदी में विलीन हो रही है.

कोसी नदी के कटाव में आई तेजी

अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप
ग्रामीणों ने अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों पर उदासीनता का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि कई बार इस बात की सूचना प्रखंड अधिकारियों को दी गई, लेकिन अबतक अधिकारियों ने कटाव स्थल का निरीक्षण तक नहीं किया. बता दें कि बलैठा गांव में कोसी के अलावा बागमती नदी के कटाव से आसपास के गांव के लोग भी दहशत में हैं. प्रशासनिक स्तर पर कटाव रोकथाम के लिए उपाय नहीं किया गया, तो बलैठा सहित आसपास के गांवों का अस्तित्व भी समाप्त हो जाएगा.

khagaria
अनिरुद्ध कुमार, जिलाधिकारी

विभाग के इंजीनियर को दी गई सूचना
इस मामले को लेकर जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि उन्होंने लिखित रूप से विभाग के इंजीनियर को सूचना दिया है. इंजीनियर सोमवार को कटाव वाले स्पॉट पर जाएंगे और एस्टीमेट बना कर लाएंगे, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें- अब पूर्णिया में खुलेगा महिला डाकघर, कर्मचारी भी होंगी महिलाएं

Intro:खगड़िया में कुदरत का कहर आए दिन देखने को मिलता है पिछले दिनों में बारिश और बाढ़ ने खगड़िया को तबाह किया था उस तबाही से जिला अभी उबरा भी नहीं है तब तक एक और आफत खगड़िया के लोगों के सामने आ गई है
Body:खगड़िया में कुदरत का कहर आए दिन देखने को मिलता है ।पिछले दिनों में बारिश और बाढ़ ने खगड़िया को तबाह किया था। उस तबाही से जिला अभी उबरा भी नहीं है तब तक एक और आफत खगड़िया के लोगों के सामने आ गई है ।

खगड़िया के बेलदौर प्रखंड के बलैठा गांव में कोशी अपना रौद्र रूप दिखा रही है। गांव के समय पर कोशी की नदी का कटाव बहुत तेज गति पकड़ लिया है। कटाव की रफ्तार को देखकर गांव के लोग सहमे हुए हैं। वही अधिकारी व जनप्रतिनिधि इस समस्या के प्रति उदासीन बने हुए हैं ।
समय रहते कटाव पर अंकुश नहीं लगाया गया तो बलैठा पंचायत भवन सहित पूरा गांव कभी कोसी नदी के गर्भ में समा सकता है। जानकारी के मुताबिक बलैठा पंचायत भवन के पश्चिम कोशी नदी एक सप्ताह से भी अधिक दिनों से जारी है कटाव। कोशी अब आक्रमक रुख अख्तियार कर ली है ।अभी तक कोसी नदी के तटों से किसानों की 4 एकड़ से ज्यादा उपजाऊ जमीन हो चुकी है।

वीओ 1
उमेद कुमार सिंह
उमेद कुमार सिंह जो कि बलैठा गांव के बुजुर्ग व्यक्ति है इनका कहना है कि कि जिला प्रशासन जल्द कटाव निरोधी कार्य शुरू नहीं करवाती है तो , गांव का अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा दिन प्रतिदिन 1 से 2 फीट जमीन कोसी नदी में हमारी जमीन विलीन हो रही है।

वीओ 2
जटाद प्रसाद सिंह
जटाद प्रसाद सिंह कहते हैं कि कई बार सूचना प्रखंड एवं अधिकारियों को दी गई लेकिन अभी भी अधिकारियों के द्वारा कटाव स्थल का निरीक्षण नहीं करना उचित समझा गया है ग्रामीणों को भय सता रहा है कि कब उन्हें विस्थापित का दंश झेलना पड़ जाए।

प्रसाशन का उदासीन रवैया
प्रशासन द्वारा कटाव रोकने के लिए नहीं हो रहा उपाय बेलदौर प्रखंड के बलैठा गांव में कोशी और बागमती नदी के कटाव से आसपास के गांव के लोग दहशत में है। प्रशासनिक स्तर पर कटाव रोकथाम के लिए उपाय नहीं किया गया तो बलैठा सहित आसपास के गांवों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा।
वीओ 3
इधर युवा शक्ति के जिलाध्यक्ष चंदन सिंह ने बताया कि गांव में हो रहे कटाव रोकने को लेकर जिला प्रशासन से मुलाकात की गई है लेकिन अब तक कोई ठोस उपाय शुरू नहीं किया जा सका है। प्रसाशन इस मामले को गम्भीरता से ले या जिला अधिकारी खुद यंहा आ कर देखे की किसानों का क्या हाल हुआ है। किसानों के सामने ही उनका खेत हर दिन कोशी में समा रहा है।

इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए Etv bhart ने जिला अधिकारी से सवाल जवाब किया तो जिला अधिकारी अनिरुद्ध कुमार का कहना है कि। हम लिख कर विभाग के इंजीनियर को दे दिए है। इंजीनियर कल स्पॉट पर जायँगे और एस्टीमेट बना कर लाएंगे उसके बाद आगे की कार्यवाई की जायगी।


ग्रामीण बाइट-जटाद प्रसाद सिंह
उमेद कुमार सिंह
चंदन कुमार सिंह
आधिकारिक बाइट- अनिरुद्ध कुमार सिंह,जिला अधिकारी

Conclusion:जिला प्रसाशन को चाहिये कि जल्द से जल्द आपने इंजीनियर को कटाव अस्थल पर भेजे और कोई उपाय लगाए ताकि गांव और ग्रामीणों को कोशी के कटाव से बचाया जाय
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.